घर से बिना बताए आई दो युवतियों को रेलवे पुलिस ने ट्रेन से बरामद कर किया परिजनों को सुपुर्द

भास्कर समाचार सेवा
गाजियाबाद। रेलवे पुलिस का एक सराहनीय कार्य देखने को मिला है। रेलवे पुलिस द्वारा बिहार से दो युवतियो द्वारा घर में बिना बताए ही नाराज होकर दिल्ली के लिए निकल जाने पर परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जिसके चलते उन्होंने इसकी सूचना पुलिस और रेलवे विभाग को दी। रेलवे विभाग के एक ट्वीट से हापुड़ आरपीएफ टीम द्वारा सतर्कता बरतते हुए गाड़ी में चेकिंग के दौरान दोनों युवतियों को सकुशल बरामद कर परिजनों को सूचित किया गया। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर युवतियों को बरामद करने पर रेलवे पुलिस की जमकर प्रशंसा करते हुए उनका आभार व्यक्त किया है। जानकारी के अनुसार बता दे कि बिहार के कटिहार रेलवे स्टेशन से ट्वीट हुआ की दो युवतियां घर से बिना बताए दिल्ली के लिए चली हैं जिसको भी वह युवतियां मिले इसकी सूचना बिहार रेलवे पुलिस या दिए गए नंबर पर संपर्क करने के लिए कहा गया इसी बीच आरपीएफ की टीम द्वारा आनन-फानन में ट्वीट का संज्ञान लिया गया और IPF/GZB की सूचना पर गाड़ी संख्या 15909 को  हापुड स्टेशन आगमन पर सघन खोजबीन करने पर महिला हैड कॉन्स्टेबल नीता कुमारी, सब इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार व सब इंस्पेक्टर आशीष कुमार द्वारा मामले को गम्भीरता से लेकर उक्त दोनों युवतियों को एचए-1 कोच में गेट के पीछे खड़ी मिली। जिनसे पूछताछ करने व सूचना की पुष्टि होने पर उन्हें उक्त गाड़ी से उतारकर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट हापुड़ पर लाकर पूछताछ की गई तो दोनों ने अपने नाम 24 वर्षीय पूजा राठौर पुत्री पवन सिंह तोमर निवासी-गांव करमंचक, थाना भवानीपुर, जिला पूर्णिया बिहार और 23 वर्षीय नैना पुत्री चतरभूज प्रसाद निवासी गांव कर्मंचक थाना भवानीपुर जिला पूर्णिया बिहार बताया । पूछताछ में दोनों ने बताया कि घर से बिना बताए आ गई तथा दिल्ली अपने रिश्तेदार के पास जा रही थीं। दोनों युवतियों को एएसआई बलराम व महिला का0 रीजु द्वारा जिला सामुदायिक चिकित्सा केंद्र हापुड़ में मेडिकल परीक्षण कराया गया तथा महिलाओं वन स्टॉप केंद्र हापुड़ में दाखिल कराया गया है। दोनों लड़कियों के परिजनों को सूचना दे दी गई। सूचना के आधार पर परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों युवतियों को पाकर उन्होंने रेलवे पुलिस की जमकर प्रशंसा करते हुए उनका आभार व्यक्त किया है। डासना रेलवे स्टेशन पोस्ट पर तैनात आरपीएफ चौकी इंचार्ज कुलदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे के ट्वीट के बाद मामले में संज्ञान लिया गया और गाजियाबाद भी संपर्क किया गया। सूचना के आधार पर गाजियाबाद पहुंचकर दोनों युवतियों को बरामद कर लिया गया है। परिजनों को सूचित कर दिया गया है। परिजनों द्वारा सुपुर्दगी लेने के बाद रेलवे पुलिस की जमकर प्रशंसा की गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक