
भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सिकंदराराव। तहसील क्षेत्र के गांव सुआ मोहनपुरा के निकट एक कार और मोटरसाइकिल सवारों में आमने सामने से टक्कर हो गई। जिससे बाइक सवार तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये।
बता दें कि मोटरसाइकिल सवार पप्पू पुत्र महावीर, अजय पुत्र करण पाल सिंह, लोकेश पुत्र पप्पू जोकि तीनों युवक मूल रूप से अलीगढ़ क्षेत्र के गोपी के रहने वाले हैं। बताया जाता है कि तीनों युवक अपनी मोटरसाइकिल से गोपी से हाथरस की ओर जा रहे थे। हाथरस की ओर से आ रही तेज गति स्विफ्ट डिजायर कार से उनकी आमने सामने से भिड़ंत हो गई, जिससे मोटरसाइकिल सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह मंजर देख स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और आनन-फानन में 108 को कॉल कर घायलों को तत्काल सिकंदराराव सीएचसी पहुंचाया गया जहां से सीएससी से डॉक्टरों ने उपचार देकर उन्हें तत्काल अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है।