गोंडा। शनिवार को सड़क सुरक्षा परियोजना के अंतर्गत ट्रक ड्राइवरों का नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन शांति सर्वोदय संस्थान ने सदभावना चौराहा निकट कमल पेट्रोल टंकी, फैजाबाद रोड पर किया गया। इस कार्यक्रम के आज दूसरे दिन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सौरभ पांडे केजीएमयू लखनऊ दिलीप शुक्ला परामर्शदाता किशोर एवं स्वास्थ्य जिला अस्पताल गोंडा द्वारा यातायात व्यवस्था में होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव के लिए सुरक्षा के इंतजाम संबंधी जानकारी दी गई।
इस अवसर पर करीब 100 ट्रक ड्राइवरों का नेत्र परीक्षण नेत्र सहायक जैदी व डॉक्टर अशोक तिवारी द्वारा कराया गया जिसमें करीब 78 ट्रक ड्राइवरों का निरीक्षण कर उन्हें 75 चश्मे दिये गए व 100 लोगों को फल मिष्ठान बिस्कुट पानी व जलपान की व्यवस्था कर सुरक्षा किट व अन्य संसाधन वितरित किया गयां। कार्यक्रम का मुख्य सहयोग यातायात व परिवहन मंत्रालय द्वारा किया गयां।
कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष जगदंबिका प्रसाद पांडे युवा समाजसेवी मुकुल तिवारी अमरेंद्र तिवारी अजय मिश्रा अमन राधेश्याम पीएन सिंह नंद किशोर सहित संस्थान के पदाधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे कार्यक्रम का उद्देश्य लक्ष्य ट्रक ड्राइवरों का नेत्र परीक्षण कर उन्हें चश्मा वितरित कर यातायात दुर्घटना से बचाया जा सके अध्यक्ष जी ने बताया कि सद्भावना चौकी पर दो दिवसीय नेत्र परीक्षण किया जा चुका है उक्त कार्यक्रम एक सप्ताह का है जो अब शेष दिनों मे मारुति चौराहा डीजल सेट पर दो दिन का पॉलिटेक्निक चौराहा पर एक दिन का कर्नलगंज बेलसर मार्ग पर दो दिन संपन्न कराया जाएगा ।