कासगंज में पुलिस ने सात जुआरियो को किया गिरफ्तार

भास्कर समाचार सेवा
कासगंज। अवैध जुएं/सट्टे के विरूद्ध कासगंज पुलिस की बड़ी कार्यवाही करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने सात जुआरियो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हजारो रूपये की नकदी, ताश के पत्ते बरामद किये हैं। फिलहाल पुलिस ने सातो जुआरियो को संबंधित धाराओ में पाबंद कर जेल भेजने की कार्रवाई की है।
पुलिस अधीक्षक कासगंज रोहन प्रमोद बोत्रे के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के पर्यवेक्षण में जुआंरियों एवं सटोरियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के थाना गंजडुण्डवारा पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर सात जुआंरियों को स्टेट बैंक के सामने मोहल्ला मंसूर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से कुल 4010 रुपये नकद एवं जुआं/सट्टा खेलने की सामग्री बरामद की गई है। जिसके आधार पर थाना गंजडुण्डवारा पर मु0अ0सं0 0117/2022 धारा 13G ACT बनाम 1.विलाल पुत्र मौ0शेर नि0 मौहल्ला मंसूर थाना गंज0 जनपद कासगंज 2.शाहिद पुत्र कल्लू नि0 मौहल्ला मंसूर थाना गंज0 जनपद कासगंज 3.आरफ पुत्र अब्दुल वहाव नि0 मौहल्ला मंसूर थाना गंज0 जनपद कासगंज 4. मुजाहिद पुत्र अवरार हुसैन नि0 मौहल्ला मंसूर थाना गंज0 जनपद कासगंज 5. इमरान पुत्र मुख्तयार नि0 मौहल्ला मंसूर थाना गंज0 जनपद कासगंज 6. इरफान पुत्र अन्सार नि0 नई बस्ती सुजावलपुर थाना गंज0 जनपद कासगंज 7. जमील पुत्र अब्दुल अजीज नि0 मौ0 मूलचन्द्र कस्बा व थाना गंज0 जनपद कासगंज पंजीकृत किया गये। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही हैं। गिरफ्तार करने वालों में प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भारती, उपनिरीक्षक, हे0का0 संजय सिंह ,आरक्षी बाबू सिंह,आरक्षी शिवकुमार,आरक्षी हरवीर सिंह थाना गंजडुंडवारा रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक