
भास्कर समाचार सेवा
कासगंज/अमांपुर। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स के तत्वावधान में पुष्पेन्द वर्मा भट्टा वालों के ऑफिस पर एसोसिएशन की बैठक आहूत की गई। जिसमें एसोसिएशन के द्वारा जून माह के आगामी सेवा भावी कार्यों की रूपरेखा पर मंथन किया गया। समाज में अपनी संस्कृति के प्रति भी जागरूकता लाने के लिए विचार-विमर्श किया गया। बैठक में पदाधिकारियों और सदस्यों के सम्मुख समिति का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। जिसमें नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने एसोसिएशन के कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता निभाने का आह्वान किया और कहा कि एसोसिएशन की ओर से 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर कस्बा के शमशान घाट पर पौधारोपण किये जाएंगे एवं 14 जून को 100 शैय्या जिला सयुंक्त चिकित्सालय मामों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उसमें सभी पदाधिकारी और सदस्यों का सहयोग रहेगा। वही अस्थाई गोशाला में गौमाता की सेवा के प्रति भी जागरूकता को लेकर विचार-विमर्श किया गया। बैठक का संचालन कमल गुप्ता ने किया। इस मौके पर नगर सचिव प्रमोद गुप्ता, डाॅ राघवेन्द्र, डाॅ राजकुमार सविता, कमल गुप्ता, अध्यक्ष मनोज गुप्ता, पुष्पेन्द वर्मा, राहुल जौहरी आदि लोग मौजूद रहे।