शिवपाल vs अखिलेश : इस सीट से लड़ने का चाचा ने किया बड़ा ऐलान…

इटावा । इटावा पहुंचे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने शनिवार को आगामी लोकसभा चुनाव फिरोजाबाद ससंदीय सीट से लड़ने की घोषणा की। उन्होंने चौबिया क्षेत्र के मूंज गांव में आयोजित एक छोटी जनसभा में यह बात कही। शिवपाल के इस बयान के बाद मुलायम कुनबे में दरार और गहरी हो गयी है। वर्तमान में फिरोजाबाद की लोकसभा सीट से प्रो. रामगोपाल के बेटे अक्षय यादव सांसद हैं। शिवपाल ने इस बयान से सीधे रामगोपाल को ललकारा है। शिवपाल यादव ने मायावती और अखिलेश पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जब नेता जी (मुलायम सिंह) और मैंने मायावती को बहन नहीं माना तो मायावती अखिलेश की बुआ कैसे हो गयी। उन्होंने कहा कि मायावती को बुआ मानकर अखिलेश बबुआ हो गए।

मायावती ने हमेशा सपा के खिलाफ बयान दिया है। नेता जी के खिलाफ मुकदमे दर्ज करवाए हैं। मायावती ने नेता जी को धोखा देकर भाजपा के साथ सरकार बनाई थी। वहीं अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए शिवपाल ने कहा कि अखिलेश के लिए मैंने क्या नहीं किया। पढ़ाई से लेकर जाने क्या-क्या किया, लेकिन जिसने अपने बाप को बाप नहीं समझा और चाचा को चाचा नहीं समझा उस पर भरोसा कैसे किया जाए। ऐसे लोगों को ही सबक सिखाने के लिए हमने अपनी नई पार्टी प्रसपा बनाई है। शिवपाल ने एक बार फिर दावा किया कि उनके सहयोग के बिना दिल्ली में किसी की सरकार नहीं बनेगी।]

उन्होंने वर्ष 2022 में विधानसभा चुनाव में यूपी में अपनी सरकार बनाने की भी बात कही। उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से लोगों की समस्याएं सुनने और जनसम्पर्क करने की सलाह देते हुए कहा कि हमारा यह सफर मुश्किलों भरा है, लेकिन मुझे इस आग के दरिया में जाना है और तप कर निकलना है।