बाराबंकी। अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता एवम उपजिलाधिकारी की मौजूदगी में सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस का आयोजन तहसील रामसनेहीघाट में हुआ जिसमें 61 फरियादियों ने अपनी विभिन्न समस्याओं से संबंधित शिकायती पत्र दिया। अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण तहसील दिवस में 61 फरियादाइयो ने अपनी समस्या रखी जिसमे से 6का निस्तारण कर दिया। सबसे ज्यादा राजस्व 36 शिकायत दर्ज हुई, जबकि पुलिस 16 और विकास विभाग 6 व बाकी अन्य विभागों से संबंधित रही है।
इस अवसर पर तहसीलदार ज्ञानेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार प्रज्ञा दुवेदी, पुलिस उपाधीक्षक रघुबीर सिंह, खंड विकास अधिकारी सहित सभी तहसील स्तरिया अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।