चलो इस धरती को रहने योग्य बनाएं सभी मिलकर विश्व पर्यावरण दिवस मनाएं
महाराजगंज। पर्यावरण की रक्षा की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाने और प्रकृति के संरक्षण के लिए हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। इसी के क्रम में पुलिस अधीक्षक महराजगंज डॉ. कौस्तुभ एवं अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा पुलिस कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया।
प्रकृति के बिना मानव जीवन की कल्पना सम्भव नहीं है इसलिए यह जरूरी हो जाता है कि हम यह समझें कि हमारे लिये पेड-पौधे, जंगल, नदियाँ, झीलें, जमीन, पहाड कितने जरूरी हैं । प्रकृति का वरदान है पेड़ पौधे, ऑक्सीजन की खान है पेड़ पौधे। साँसे हो रही हैं कम, आओ पौधे लगाएँ हम।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने सम्बोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण दिवस पर हम सभी प्रकृति को बचाने के लिये कुछ जरूरी संकल्प लेने होंगे।वर्ष में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और उसे बचाएं तथा पेड़-पौधों के संरक्षण में सहयोग करें। तालाब, नदी, पोखर को प्रदूषित न करें, जल का दुरुपयोग न करें तथा इस्तेमाल के बाद नल, टोंटी आदि को बंद कर दें। बिजली का अनावश्यक उपयोग न करें, इस्तेमाल के बाद बल्ब, पंखे या अन्य उपकरणों को बंद रखें ।
कूड़ा-कचरा को डस्टबीन में फेकें और दूसरों को इसके लिए प्रेरित करें, इससे प्रदूषण नहीं होगा ।प्लास्टिक,पॉलिथिन का उपयोग बंद करें, उसके बदले कागज के बने झोले या थैले का उपयोग करें । उपरोक्त के क्रम में जनपद के समस्त थानो पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसंमे बृहद मात्रा मे वृक्षा रोपण किया गया।