महोली सीतापुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आदर्श तहसील के प्रांगण में स्थानीय विधायक शशांक त्रिवेदी एवं उपजिलाधिकारी पूनम भास्कर द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि पर्यावरण को संतुलित करने के लिए वृक्षारोपण जरुरी है। एसडीएम ने कहा कि सभी लोगों को कम से कम एक-एक वृक्ष लगाने के लिए संकल्प लेना चाहिए। प्राकृतिक प्रकोपों से बचाव के लिए वृक्ष लगाना जरुरी है।
वृक्ष धरा के भूषण करते दूर प्रदूषण
तहसीलदार विनोद कुमार सिंह ने वृक्षारोपण करते हुए कहा कि आए दिन हो रहे प्राकृतिक प्रकोपों का मुख्य कारण पर्यावरण का लगातार हो रहा प्रदूषण है। इससे निजात के लिए वृक्ष लगाना जरुरी है। इस पुण्य कार्य के लिए सबों को संकल्पित होना होगा।सीओ अमन सिंह ने कहा कि वृक्षारोपण पर्यावरण के लिए बहुत जरूरी है। इस मौके पर रेजंर सीके पांडे , वनदरोगा संतराम, सहित कई काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।