गाजियाबाद: मानविका फिल्मस ने कराया गाजियाबाद सिंगिंग और डांसिंग चैम्पियनशिप

 

अतुल शर्मा

गाजियाबाद: शहर के अल्ट सेंटर में सीके रेड्डी ऑडिटोरियम के अन्दर मानविका फिल्मस द्वारा शहर की उभरती हुई प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य से एक सिंगिंग और डांसिंग की चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया ।
शो के डायरेक्ट एडवोकेट दीपक गुप्ता ने बताया कि शो का उद्देश्य शहर के बच्चों की प्रतिभा को एक उचित स्टेज प्रदान करना है। शो को जज करने के लिये टीवी और सिनेमा जगत की मशहूर हस्तियाँ आयीं। डांस में एल्बम आर्टिस्ट तनवी शर्मा, टीवी आर्टिस्ट एलेक्स, डांस के महारथी जावेद अमन, सिंगिंग में एल्बम गायक क्षमा सिंह, कोन्सेर्ट गायक देव भारद्वाज, गोल्ड मेडीलिस्ट रचना वार्ष्णेय ने जज की भूमिका निभायी। इन सभी जजों के साथ पार्श्व गायिका एवं टीवी आर्टिस्ट ममता श्रीवास्तव, म्यूज़िक डायरेक्ट विनोद भारद्वाज, टीवी रियलिटी जज अरशद खान ने सुपर जज की भुमिका को अंजाम दिया और प्रतिभाओं का चयन किया।

शो में मुख्य अतिथि डॉ एम के सेठ के साथ अतिथियों में राजीव त्यागी राज, अमित गर्ग, महेश व्हाईट, उर्मिला जैन, नीतू जैन, शशी सिंह, मोनिका शर्मा, कुलदीप जान्गिड़, राजीव गोगॉई, अनिल गुप्ता, विनीत शर्मा, ओमद त कौशिक, पूजा चड्ढा, नसीम खान, शालू पंडेय, अंजलि शर्मा, अनिता गर्ग, तनुज जैन, रिया शर्मा इत्यादि मौजूद रहे। शो को होस्ट सुपर एंकर नीता भार्गव ने किया।