BIG BREAKING : कुशीनगर में जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश, पैराशूट की मदद से पायलट ने बचाई जान

लखनऊ।  वायु सेना का एक जगुआर लड़ाकू विमान आज उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के निकट कुशीनगर में दुघर्टनाग्रस्त हो गया हालाकि सौभाग्य से पायलट समय रहते पैराशूट की मदद से सुरक्षित बच निकलने में सफल रहा। वायु सेना के प्रवक्ता के अनुसार इस जगुआर विमान ने सुबह गोरखपुर से नियमित मिशन पर उडान भरी थी। विमान खराबी के कारण कुछ देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने कहा कि सौभाग्य से इस हादसे में पायलट सुरक्षित बच गया है और उसने समय रहते पैराशूट की मदद से छलांग लगा दी।  प्रवक्ता ने कहा कि हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चला है और इनकी जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के अादेश दिये गये हैं।

 

उड़ान भरने के 10 मिनट बाद ही टूटा संपर्क
जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर स्टेशन से उड़ान भरने के 10 मिनट बाद ही जगुआर से संपर्क टूट गया था। विमान नियमित उड़ान पर था। मौके पर एयरफोर्स के दो हेलिकॉप्टर भी पहुंच गए। एयरफोर्स ने जांच के आदेश दे दिए।

IAF plane crashes in Kushinagar

एक साल में तीसरी बार क्रैश हुआ जगुआर

एक साल में यह तीसरा हादसा है, देश में जगुआर विमान क्रैश हुआ। इससे पहले जून 2018 में गुजरात के कच्छ और अहमदाबाद में भी विमान हादसे हुए थे। कच्छ में हुए हादसे में पायलट की मौत हो गई थी। दो इंजन वाले जगुआर को 1979 में भारतीय एयरफोर्स में शामिल किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें