आनन्द प्रशिक्षण संस्थान में राहत सामग्री लेकर पहुची रोटरी कलब की सदस्य
गाजियाबाद। आर्थिक समस्या से जूझ रही हाॅटसिटी में विकलांगो की सबसे बडी संस्था आनन्द प्रशिक्षण संस्थान में शिक्षार्थियो की बाछे उस समय खिल उठी जब रोटरी कलब आॅफ गाजियाबाद सफायर की पदाधिकारी राहत सामग्री लेकर वहां पहुंची । स्थानीय नन्दग्राम स्थित आनन्द प्रशिक्षण संस्थान में दिव्यांग बच्चो को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न रोजगार उन्मुख कोर्स कराये जाते है , ताकि ये बच्चे बडै होकर अपने पैरो पर खडे हो सके । यह संस्था बिना किसी सरकारी सहायता के एक लम्बे समय स ेचल रही है। काफी समय से यह संस्था आर्थिक संकट के दौर से गुजर रही है। जब रोटरी कलब आॅफ गाजियाबाद सफायर की अध्यक्षा निशागर्ग को पता चला तो वह पूरे अमले के साथ राहत सामग्री लेकर संस्थान परिसर पहुची ।
राहत सामग्री में कपडे धोने की वांशिग मशीन आटा तेल चावल बिस्कुट साबुन व अन्य रोजमर्रा की उपयोगी वस्तुओ का एक लाॅट संस्था को सौंपा और भविष्य में इसी तरह मदद करने का भरोसा भी संस्था के संचालको को दिया। इस संस्थान में पचास से भी अधिक गरीब बेसहारा दिव्यांग बच्चे पढाई के साथ यहां निवास करते है। इस मौके पर रोटरी कलब के सदस्य अनीता सिंघल अनु ,मिली पारूल अनीता शर्मा सुनीता रचना गीता आदि प्रमुख रूप से मौजूद थी