भास्कर समाचार सेवा
मथुरा/शेरगढ़। शेरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव में अपनी फसल की रखवाली के लिए खेत पर सो रहे किसान की गला दबाकर हत्या की घटना की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीण मौके की तरफ दौड़ पड़े और पुलिस को सूचना दी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बता दें कि शेरगढ़ के गांव अगरयाला में अपनी फसल की रखवाली के लिए अपने ही खेत पर किसान रात्रि में सोने के लिए गया था लेकिन जंगल की तरफ सुबह घूमने गए ग्रामीणों ने खाट पर चरण सिंह उर्फ चन्नी पुत्र रामचन्द्र को साफी से बंधा देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। जिसकी सूचना परिजनों को दी तो परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पाकर शेरगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई। परिजनों ने बताया कि चरण सिंह लगभग 10 वर्षों से अपने खेत में खड़ी फसल की रखवाली के लिए खेत पर ही सोता था। गत रात्रि लगभग 8:00 बजे घर से खेत पर सोने के लिए निकला था। जैसे ही सुबह ग्रामीण पहुंचे तो वह मृत अवस्था में मिला। परिजनों के अनुसार उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है।
खबरें और भी हैं...
महाकुम्भ में मां-बाप ने दान किया 3 साल का बेटा : भगवा पहन कर बना संत
महाकुंभ 2025, उत्तरप्रदेश
महाकुम्भ मेला के लिए बहराइच को मिली 30 बस, 2 यात्री पर एक यात्री को निशुल्क यात्रा
बहराइच, उत्तरप्रदेश, महाकुंभ 2025
लखनऊ में परंपरागत खेल प्रतियोगिता : महिला-पुरुष के बीच मुकाबला
लखनऊ, उत्तरप्रदेश