भास्कर ब्यूरो,
फरेंदा/महाराजगंज। आनंदनगर, नगर पंचायत आनंद नगर के विस्तारित क्षेत्र रामपुर खुर्द में सोमवार को शिव मंदिर की आधारशिला रखी गई। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह व नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने भूमि पूजन किया। मंदिर के शिलान्यास के दौरान पूर्व विधायक ने कहा कि मंदिर ही एकमात्र ऐसा स्थान हैं जहां सभी लोग समान होते हैं। न कोई बड़ा होता है और न कोई छोटा। मंदिर ही एकमात्र स्थान हैं जहां लोग ईश्वर की भक्ति में लीन होकर आध्यात्मिक सुख का अनुभव करते हैं व भक्ति भावना से जागृत हो जाते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि ईश्वर की भक्ति करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है।
इस मौके पर परमात्मा अग्रहरी, नंदू पासवान, विजय श्रीवास्तव, राकेश विश्वकर्मा, राजेश यादव, बंशी, डा. राम नरायन चौरसिया, दुर्गा प्रसाद यादव, कमल यादव, कमला प्रसाद, पवन कुमार गौड़, उमेश पासवान, संदीप चौरसिया, प्रेम गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।