सुईथाकला/जौनपुर। सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिए कार्य करें अधिकारी उक्त बातें डॉ उमेश चंद्र तिवारी प्रतिनिधि क्षेत्र पंचायत प्रमुख सुईथाकला ब्लाक सभागार में आयोजित सेमिनार में बोलते हुए बतौर मुख्य अतिथि कही। श्री तिवारी ने कहा कि योगी मोदी की सरकार में ग्राम पंचायतों में धन की कमी आड़े नहीं आ रही है ग्राम प्रधान अपने अपने ग्राम सभाओं में प्राथमिकता के आधार पर कार्य कराएं और सरकार द्वारा गरीब असहाय मजदूरों को दी जा रही। योजनाओं को का लाभ शत प्रतिशत उनके तक पहुंचाने का कार्य करें।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सर्वेश श्रीवास्तव खंड विकास अधिकारी ने कहा कि ग्राम पंचायतें हर ग्राम सभा में अमृत सरोवर का निर्माण करें साथ ही जिन ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन नहीं है मांग करें वहां पंचायत भवन बनवाने सड़क नाली खड़ंजा का कार्य तीव्र गति से करवाने साथ ही बारिश का मौसम देखते हुए ऐसी जगह को चिन्हित करें जहां पानी रुकता हो वहां पानी का निकासी का कार्य करें। और अपने अपने ग्राम सभाओं को सुंदर स्वच्छ व भव्य बनाने का कार्य करें और इन कार्यों में सरकार की रूचि है और सरकार के मंशानुसार अधिकारी कर्मचारी कार्य कर रहे हैं इसके पूर्व मुख्य अतिथि द्वारा कुछ लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया। इस दौरान क्षेत्र के ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य वा गणमान्य लोग मौजूद रहे।