भास्कर समाचार सेवा
मुरादनगर। दिल्ली मेरठ रोड स्थित ओम सन पब्लिक स्कूल में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के मिशन को बढाते हुए समरकैंप का आयोजन किया। जिसका समापन समारोह में मुख्य अतिथि शुभांगी शुक्ला उपजिलाधिकारी मोदीनगर रहीं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शुभांगी शुक्ला उपजिलाधिकारी स्कूल प्रबन्धक अशोक गुप्ता, प्रधानाचार्या शालिनी अग्रवाल, अकैडमिक डाइरेक्टर अनुराग गुप्ता, कोर्डिनेटर डा० पूर्णिमा ने गणपति की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि के स्वागत में बच्चों ने स्वागत गान व नृत्य के माध्यम से उनका सत्कार किया। स्कूल के मेधावी छात्रों ने माँ को समर्पित नृत्यगान व बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के मिशन को अग्रसर करते हुए मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि शुभांगी शुक्ला ने डा० पूर्णिमा एवं उनकी प्यारी बिटिया अनुरिमा को शुभमंगल शुभाशीष व पुष्प प्रदान कर अपना आशीर्वाद दिया। सम्बोधन में माँ और बिटिया की ममतामयी गरिमा को स्पष्ट करते हुए देश और प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया कि जिस देश में बिटियाओं का सम्मान किया जाता है। वह मानवता व मानव कल्याण में कभी पीछे नहीं रह सकता। पर्यावरण को बढ़ावा देते हुए सभी को प्रेरित किया कि सभी कम से कम एक वृक्ष का पौधा अवश्य लगाए और उसकी देखभाल कर उसको पुष्पित व पल्लवित करें, जिससे प्रकृति भी खुश व प्रसन्न रहे और हमे आशीष दे। मुख्य अतिथि ने समर कैंप के विजेताओं को मेडल, ट्रॉफी और सर्टिफिकेट अपने कर कमलों से प्रदान कर प्रोत्साहित किया। समापन में स्कूल प्रबन्धक अशोक गुप्ता ने मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी का हृदय से आभार व्यक्त किया और विश्वास दिलाया कि आपके मार्गदर्शन मे हम संकल्पित है कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान और पर्यावरण पर हमेशा काम करते आए हैं और कार्य करते रहेंगे। मंच का संचालन छवि रस्तोगी ने किया और समर कैंप को चलाने और सफल करने में गजेंद्र त्यागी, रमन शर्मा, मीनू सेठ, पल्लवी मित्तल, रश्मि माहेश्वरी का योगदान रहा। समापन पर बच्चों और अभिभावकों के साथ समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
खबरें और भी हैं...
कानपुर में झांसी जा रही ट्रेन हुई बेपटरी : रुकी रहीं 6 ट्रेनें
उत्तरप्रदेश, कानपुर
उन्नाव में पूरे ठाठ से निकली ‘विशाल तुलसी पूजन यात्रा’: गूंजे जयश्रीराम के नारें
उत्तरप्रदेश, उन्नाव
केजरीवाल को ‘एंटी नेशनल’ कहने पर भड़की आप : ‘इंडिया’ से कांग्रेस को बाहर करने की मांग
दिल्ली, बड़ी खबर, राजनीति
मुरादाबाद में 10 पुलिस चौकियां होंगी स्मार्ट
उत्तरप्रदेश, मुरादाबाद