लखनऊ : ENT सर्जन डॉ. रोहित भाटिया के तीन ठिकानो पर आईटी की रेड

Image result for डॉ. रोहित भाटिया ENT

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में आज मंगलवार सुबह करीब 11 बजे ईएनटी सर्जन डॉ. रोहित भाटिया के लखनऊ स्थित क्लीनिक व घरों पर इनकम टैक्स विभाग की टीम ने छापेमारी की। रोहित भाटिया की पत्नी रत्ना भाटिया से आयकर विभाग के अधिकारी पूछताछ कर रही है। सूत्रों की मानें तो शिकायत के चलते छापेमारी की गई है।

विभाग ने तीनों क्लीनिकों पर छापेमारी की है। विभाग की कार्रवाई अभी जारी है। सभी क्लीनिक और घर सहित सभी प्रॉपर्टीज पर विभाग की कार्रवाई तेज गति से कर रहे हैं। कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थे।
लखनऊ में लगातार छापेमारी के बाद मंगलवार को 11 बजे से ईएनटी सर्जन रोहित भाटिया के क्लीनिक और घर पर छापेमारी शुरू हुई। जहां एक तरफ नरही सब्जी मंडी स्थित क्लीनिक पर छापा पड़ा वहीं दूसरी तरफ जॉपलिंग रोड वाली क्लिनिक पर छापेमारी देर शाम तक जारी रही।

कार्रवाई के दौरान डॉ. रोहित भाटिया के दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। अभी तक इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है।