
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। जिला अधिकारी दीपक मीणा द्वारा कलक्ट्रेट सभाकक्ष में खरखोदा के प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत माता रसोईया राधा के 9 वर्षीय पुत्र दुर्गेश जो कि एक दुर्घटना में अपने हाथ गंवा चुका है को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ मेरठ की ओर से बच्चे के परिजनों को ₹41000 की धनराशि का चेक प्रदान किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा शैक्षिक महासंघ द्वारा किए जा रहे जनहित के कार्यों के लिए प्रशंसा की गई तथा उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन जनहित में कार्य करने वाले ऐसे संगठन को हमेशा प्रोत्साहित करता रहेगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारी एवं पीड़ित परिजन उपस्थित रहे।