
बैठक मे जोर शोर से उठा पिछली कार्ययोजना का मुद्दा
प्रमुख ने बैठक समापन के बाद भी नही दिया धन्यवाद भाषण देर से पहुँची मुख्य अतिथि बीडीओ व प्रमुख ने भेट किया पुष्पगुच्छ
भास्कर ब्यूरो
जरवल/बहराइच। जरवल ब्लॉक सभागार में जरवल क्षेत्र पंचायत की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख व संचालन बीडीओ द्वारा किया गया। बैठक में काफी देर से पहुँची बतौर मुख्य अतिथि एमएलसी प्रज्ञा त्रिपाठी का ब्लॉक प्रमुख ई विपेंद्र प्रताप सिंह व बीडीओ एस पी पांडेय ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। बीडीओ सत्य प्रकाश ने बैठक में आए अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजन सिंह,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बिलाल अंसारी जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि लक्ष्मी यादव व सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों ग्राम प्रधानों को माला पहनाकर स्वागत किया। बीडीओ सत्य प्रकाश ने कहा कि योजनाओ का लाभ जरूरत मंद लोगों तक पहुंचे इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे।
खंड विकास अधिकारी एस पी पाण्डेय ने सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना, दिव्ययांग,वृद्धा, विधवा पेंशन, सामूहिक विवाह, आजीविका के लिए स्वयं सहायता समूहों का गठन,मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन सहित तमाम योजनाओं की जानकारी दी। क्षेत्रीय वन अधिकारी कैसरगंज राजेंद्र चौधरी ने सरकार द्वारा कराए जा रहे वृक्षारोपण व उसके लाभ के बारे में बताया। तो दूसरी तरफ जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि लक्ष्मी नारायण यादव एडोकेट ने पिछली कार्ययोजना की कॉपी के लिए मांग की की प्रत्येक क्षेत्र पंचायत को इसकी कॉपी उपलब्ध करवाई जाए का मुद्दा भी जोर शोर से उठाया के अलावा प्रत्येक कार्ययोजना मे प्रत्येक बीडीसी का भी ध्यान रखा जाए के साथ से सभागार मे छत डलवाने की बात कही।
इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी संतोष सिंह, सीएचसी प्रभारी डा निखिल, एडीओ पंचायत नरेंद्र सिंह, एडीओ कॉपरेटिव श्याम बहादुर, एडीओ आईएसबी राजेश सिंह, कृषि गोदाम प्रभारी संजीत भारती, पीडब्ल्यूडी जेई प्रवीण कुमार, जेई नलकूप वीरेंद्र गौतम, जेई एमआई शैलेश दत्त आनंद, जेई आरएस संजय कुमार, थाना प्रभारी जरवल रोड राजेश सिंह, समस्त पंचायत सचिव,सफाईकर्मी समेत काफी संख्या में ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।