कानपुर : नोटबन्दी के दो साल बाद भी चल रहा पुराने नोटो का खेल, जांच में जुटी पुलिस

Image result for नोट बंदी

कानपुर,। देश में नोटबंदी के भले ही दो साल से अधिक समय हो चुका है, लेकिन पुराने नोट अभी भी मिलना जारी है। कानपुर में ऐसा ही मामला गुरुवार को उस वक्त सामने आया जब किदवई नगर थानाक्षेत्र स्थित संजय वन के पास सुबह की सैर करने वाले पार्क में टहलने पहुंचे। उन्हें पार्क में झाड़ियों में पड़ी पॉलीथिन में 500 और 1000 के पुराने नोट मिलें। नोट देख वहां भीड़ जुट गई और जिसने जितने पाए उसने उतने नोट बटोरे और वहां से भाग निकला। एक राजू नाम के युवक ने कुछ नोट बटोरे और उन्हें लेकर जाने लगा।

इस दौरान उसने पुराने नोट दिखाते हुए वीडियो भी बनाया और फिर उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। यह मामला तब खुला जब सोशल मीडिया के जरिये कम्पूवासियों को जनपद में पुराने नोट मिलने की जानकारी हुई। पुराने नोट मिलने की जानकारी पर पुलिस जांच में जुट गई। पुलिस अब इन नोटों को फेंकने वाले कि तलाश में लग गई है। पुलिस उपाधीक्षक बाबूपुरवा ने बताया कि नोट कहां से आए और किसने फेंके, इसको लेकर इलाके में लगे सीसीटीवी फुटैज खंगाले जा रहे हैं। काला धन अभी भी लोगों के पास किदवई नगर के संजय वन पार्क के पास मिले पुराने नोटों को लेकर जनपद में अभी भी लोगों के पास काला धन होने की बात सामने आ रही है।

पूर्व में जिले के कई कारोबारियों व व्यवसाईयों के पास से काले धन के रुप में पुराने नोट बरामद हो चुके हैं। इनमें एक प्रतिष्ठित बिल्डर व डॉक्टर दम्पति भी शामिल हैं। इसके अलावा नोट बंदी के बाद कई जगहों पर नोट फेंकने के मामले में प्रकाश में आये थे।