रेलवे की बड़ी लापरवाही : चटकी पटरी से गुजर गई राजधानी एक्सप्रेस, टला हादसा

Image result for चटकी पटरी से गुजर गई राजधानी एक्सप्रेस, टला हादसा

कानपुर । दिल्ली-हावड़ा रेल लाइन के झींझक स्टेशन के पास गुरुवार को चटकी पटरी से राजधानी एक्सप्रेस गुजर गई। पेट्रोलिंग कर रहे कर्मचारियों की नजर जब टूटी पटरी पर पड़ी तो उनके होश उड़ गए। इसके बाद उन्होंने स्टेशन मास्टर को जानकारी दी और मडुवाडीह समेत अन्य गाड़ियों को रुकवा दिया गया। पटरी सही होने के बाद ट्रेनों को आगे के लिए रवाना किया गया।
कानपुर देहात जनपद के खितारी गांव के पास दिल्ली-हावड़ा रेल लाइन की पटरी चटक गई। लेकिन रेलवे को इसके विषय में कोई जानकारी नहीं हो सकी। इसके चलते गुरुवार को राजधानी सहित कई ट्रेने चटकी पटरी से एक के बाद एक गुजरती गईं और गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ।

इसी बीच पेट्रोलिंग कर रहे कर्मचारी कमलेश आदि ने टूटी पटरी को देखा तो वह लोग हतप्रद रह गए और फौरन इसकी सूचना झींझक स्टेशन मास्टर रवि वर्मा को दी। जानकारी पर स्टेशन मास्टर ने ट्रैक पर आ रही मडुवाडीह एक्सप्रेस को शाहपुर गांव के पास ही रुकवा दिया और अन्य ट्रेनों को झींझक स्टेशन पर रुकवा दिया। इसके साथ ही एसएनटी स्टाफ व पीडब्ल्यूआई को सूचित किया। इसके बाद मौके पर पहुंचे कर्मचारियों ने कर टूटी पटरी पर फिशप्लेट लगाई और स्टेशन मास्टर ने धीमी गति से रुकी हुई ट्रेनों को निकलवाना शुरू किया।
स्टेशन मास्टर ने बताया कि अधिक सर्दी के चलते पटरियों में गड़बड़ी आ रही है। फिलहाल, पटरी को सही कराकर ट्रेनों का संचालन करा दिया गया है। बताया कि पटरी चटकने होने से करीब एक घंटे तक रूट प्रभावित रहा। इससे कई ट्रेनों के समय में बदलाव आ गया है। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट