चार अवैध भवनों पर की सीलिंग की कार्यवाही
अमित शुक्ला
उन्नाव। अवैध भवन मालिकों पर यूएसडीए ने नजरे टेढ़ी कर ली है। यूडीए ने ऐसे भवन मालिकों पर अब पूरी तरह से सख्ती बरतने का मन बनाया है जो नियम-कायदों को ताक पर रखकर बिना नक्शे के अवैध भवनों को इस्तेमाल में ला रहे है। बुधवार को विभाग की एई और जेई की संयुक्त टीम ने एक के बाद एक चार अवैध भवन मालिकों पर कड़ा रुख अपनाकर बिल्डिंगों के संचालन पर ताला लटकाकर नोटिस थमाई।
उन्नाव शुक्लागंज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष महेन्द्र वर्मा के आदेश पर व सचिव प्रदीप कुमार के दिशा-निर्देश पर एई व जेई की पांच सदस्यीय टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर अवैध भवन संचालकों के हौसलें पस्त किए। सहायक और अवर अभियंताओं में राकेश मोहन, सुरेश सिंह यादव, सतीश पांडेय, पंकज कुमार व सुधीर कुमार की संयुक्त टीम ने अलग-अलग स्थानों पर मुआयना करके नक्शे की कमी पर चार अवैध बिल्डिंगों को सीज कराया। कार्रवाई के दायरे में सबसे पहले राम सहाय गुप्ता निवासी पूरन नगर कब्बा खेड़ा को लिया गया। इसके बाद आगे कदम बढ़ाते हुए अधिकारियों ने अशोक उर्फ मामा निवासी अकरमपुर, कृष्णावती निवासी इन्द्रा नगर रायबरेली रोड के साथ जितेन्द्र सिंह निवासी निराला नगर पीडीनगर पर सख्त कार्रवाई की।
सीज हुई चार बिल्डिंगों में कुछ में काम चल रहा था तो कुछ भवनों को व्यवसायिक कार्य में इस्तेमाल किया जा रहा था। जिनका नक्शा न पास होने की दशा पर इनमें ताला लटकाया गया। यूडीए सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि अवैध भवन मालिकों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर उन्हें नक्शा पास करवाने की नसीहत दी गई है। अगर इसके बाद भी यह अपने मनमर्जी के मुताबिक काम करने पर अड़े रहते है तो कठोर कार्रवाई तय होगी।