उदी इटावा:- अवैध रूप से नीम की लकडी से भरी आगरा जा रही डीसीएम को वनविभाग टीम ने पकडकर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज मुकदमा पंजीकृत करके अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक पछांयगाव थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोरी कुआ पुलिस चौकी के पास बृहस्पतिवार की सुबह करीब दस वजे बनविभाग की टीम द्वारा गस्त के दौरान एक डीसीएम को पछांयगाव की ओर से आते देख उसे रूकवाया शंका होने पर जब उसे चैक किया तो उसमे नीम की हरी ताजा लकडी भरी हुई थी।वनविभाग के अधिकारियों ने जब डीसीएम चालक से लकडी से परमिट एंव दस्तावेज दिखाने को कहा तो वह उन्हें दिखाने में असमर्थ रहा। अधिकारियों ने तत्काल इसकी सूचना विभाग के उच्चधिकारियों को दी । जहां से दिशा- निर्देशानुसार पाने उपरांत डीसीएम को कब्जे में लेकर चालक मुकेश पुत्र दलवीर निवासी ग्राम मँगदपुर थाना बाह जनपद आगरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। सूत्रों की माने तो लकड़ी माफियाओं द्वारा रोजाना अवैध रूप से तीन से चार लकडी से भरी गाडिय़ां पछांयगाव थाना क्षेत्र से रात्री के समय निकलती है। वहीं इस कार्रवाई के बाद लकड़ी माफियाओं मे हडकंप मच गया है। वहीं कार्रवाई के दौरान क्षेत्रीय वन अधिकारी ऐ के त्रिपाठी, वन दरोगा ताबिज अहमद, वन दरोगा मनोज दीक्षित, वन दरोगा रविंद्र मिश्र, वन रक्षक, संतोष कुमार सिंह, वन रक्षक, सुरेंश चंद्र आदि मौजूद रहे।
खबरें और भी हैं...
सोमवार से सजेगी ‘कल्पवासियों’ की भक्तिमय ‘राम नगरिया’
सीतापुर, उत्तरप्रदेश
बेवफा पत्नी! किसान पति ने पढ़ाकर बनाया नर्स, अब प्रेमी संग कर रही ऐश
बहराइच, उत्तरप्रदेश
बहराइच में रामलला के अवतरण दिवस पर निकली शोभा यात्रा
बहराइच, उत्तरप्रदेश