-सदर कोतवाली में हुई पीस कमेटी की बैठक
इटावा। शहर कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस प्रशासन और सम्भ्रांत नागरिकों ने कानपुर में हुई घटना के बाद फैल रही अफवाहों से सावधान रहकर जिले की जनता से आपसी सौहार्द बनाये रखने की अपील की। नवागन्तक डीएम अवनीश कुमार राय ने कहा जिले में कोई अमनचैन बिगड़ना नहीं चाहता मगर अफवाहों से बचना हम सबका काम है। भविष्य में कोई भ्रामक सूचना आये तो पहले उसकी सत्यता की जांच कर लें। सोशल मीडिया पर ऐसा मेसेज फॉरवर्ड न करें जिससे माहौल खराब हो। जनता की सेवा के लिए मेरे आफिस के दरवाजे खुले रहेंगे। एसएसपी जय प्रकाश सिंह ने कहा हमने इटावा को बहुत शांत जिले के रूप में देखा। सभी धर्मगुरुओ का कर्तव्य है सोशल मीडिया से जुड़े युवाओं पर नजर रखें। किसी ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही होगी। किसी प्रदर्शन की अनुमति नहीं है, मुझे उम्मीद है कि कल के जुमे की नमाज सकुशल सम्पन्न होगी नगर पालिका परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि फुरकान अहमद ने कहा कानपुर की घटना को लेकर अफवाहें फैलाई जा रही हैं, हम लोग अफवाहों से दूर रहकर शहर में अमनचैन को बरकरार रखने में अग्रणी भूमिका निभाएं और किसी के बहकावे में न आएं। मुफ़्ती सुब्हान दानिश ने कहा जिसने मोहम्मद साहब की शान में तौहीन की सरकार ने , उसके खिलाफ कार्यवाही की इसलिए अब किसी प्रदर्शन की जरूरत नहीं है। भाजपा नेता व सभासद शरद बाजपेई ने कहा जो भी कानून तोड़ेगा उस पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। प्रशासन को आश्वस्त करता हूँ कि इटावा में अमनचैन बना रहेगा। बैठक के बाद जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय व एसएसपी ने शहर में पैदल गश्त किया। बैठक में एडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र प्रसाद, एसपी सिटी कपिल देव सिंह, शहर कोतवाल भूपेंद्र सिंह राठी, मौलाना कारी हन्नान, फजल यूसुफ खां, मौलाना तारिक शम्सी, वसीम चौधरी, आलोक दीक्षित, हाफिज मोहम्मद अहमद, मुमताज चौधरी, हनी वारसी, हाजी गुड्डू मंसूरी, कामिल कुरैशी, सभासद भल्लू यादव, शफीक खां, राम सिंह, पप्पू यादव, शावेज़ नक़वी, अब्दुल कुददूस सहित अनेक लोगों ने भाग लिया।