भास्कर समाचार सेवा
कासगंज। भाजपा की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगम्बर मुहम्मद के खिलाफ दिए गए बयान और कानपुर में हुई हिंसा के बाद सम्पूर्ण यूपी के साथ साथ कासगंज में भी सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी दिखी।
आज जुमे की नमाज से पहले कासगंज पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे द्वारा भारी मात्रा में पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया और संदिग्ध जगहों की ड्रोन से निगरानी करायी गयी।
बता दें कि पैगम्बर मुहम्मद के बारे में भाजपा की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता द्वारा दिये गए बयान से मुस्लिम समुदाय में खासा आक्रोश है, इसी बीच आज जुमे की नमाज के दिन भारत बंद की सुगबुगाहट से ही पुलिस के कान खड़े हो गए ।
एसपी कासगंज ने बताया कि जनपद में अभी तक पूर्ण शांति है, पूरे जनपद को 17 जोन में बांटा गया है। प्रत्येक शहर में संबंधित थाना प्रभारी और क्षेत्राधिकारी पैनी नजर बनाए हुए हैं।
इसके अलावा जनपद की साइबर सेल को अलर्ट कर दिया गया है। पुलिस सोशल मीडिया पर होने वाली प्रत्येक हलचल पर निगाह गढ़ाए हुए हैं।
खबरें और भी हैं...
दिल्ली विधानसभा चुनाव : RLP का AAP को समर्थन, बेनीलाल बोले- भाजपा ने किसानों को दिया धोखा
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025, दिल्ली
सोमवार से सजेगी ‘कल्पवासियों’ की भक्तिमय ‘राम नगरिया’
सीतापुर, उत्तरप्रदेश
बेवफा पत्नी! किसान पति ने पढ़ाकर बनाया नर्स, अब प्रेमी संग कर रही ऐश
बहराइच, उत्तरप्रदेश
बहराइच में रामलला के अवतरण दिवस पर निकली शोभा यात्रा
बहराइच, उत्तरप्रदेश