हैमिल्ट । भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए चौथे एकदिवसीय मुकाबले में मेजबान टीम ने टीम इंडिया को आठ विकेट से हरा दिया। विराट कोहली और एमएस धोनी की अनुपस्थिति में टीम इंडिया की पारी 30.5 ओवर में मात्र 92 रन पर ही सिमट गई।
भारतीय टीम की बलेबाज़ी का आलम ये रहा कि टीम इंडिया के सिर्फ चार ही बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा पार कर सके। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी बना दिया। इसके बाद 93 रन के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी किवी टीम ने 14.4 ओवर में एकदिवसीय शृंखला में पहली जीत दर्ज की। हालांकि लक्ष्य पाने के दौरान उसके भी दो विकेट गिर गये। सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल(14) और कप्तान केन विलियम्सन(11) दोनों का विकेट भुवनेश्वर कुमार ने लिया। हेनरी निकोलस (30) और रॉस टेलर(37) ने आठ विकेट रहते टीम को जीत दिला दी।
टीम इंडिया का 7वां सबसे लॉवेस्ट स्कोर
टीम इंडिया ने वनडे में सबसे कम स्कोर बनाया है. टीम इंडिया ने 92 रन जड़कर 7वां सबसे कम स्कोर बनाया है. भारत ने साल 2000 में सबसे कम स्कोर बनाया था. श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया 54 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई थी. टीम इंडिया ने पिछला सबसे कम स्कोर साल 2010 में बनाया था. न्यूजीलैंड के खिलाफ ही उन्होंने 88 रन बनाए थे. अब 8 साल बाद उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 92 रन ही बना पाए. टीम इंडिया के फैन्स में बहुत गुस्सा है. ट्विटर के जरिए वो गुस्सा निकाल रहे हैं और भारतीय बल्लेबाजों को कोस रहे हैं.
#4thODI
Virat switch on the phone! pic.twitter.com/t40C9SZUBK— run__jithu👑🚩 (@imrunjith) January 31, 2019
#NZvIND #4thODI
After Seeing #NZ Batting.. India be like pic.twitter.com/Nw7aAZLE7u— RKO Outta Nowhere 😉 (@LordsSarcasm) January 31, 2019
#4thODI #NZvIND#INDvNZ
Meanwhile indian middle order pic.twitter.com/gl2kZTaZRi— INDIयन Critics 🚩 (@indi_critics) January 31, 2019
Congratulations #chahal for being the top scorer from Indian side in #4thODI #NZvsIND
— Parth Bhaidani (@parth91) January 31, 2019
#NZvIND #IndianCricketTeam
Fans after watching India's performance in the #4thODI: pic.twitter.com/GILkBHRsrS— Hunney Mittal (@hunney_mittal) January 31, 2019
Virat at home to all of us #4thODI pic.twitter.com/LEBLJtPEwb
— Abhishek (@HulkvsB) January 31, 2019
https://twitter.com/RoshanKrRai/status/1090815104671637505
टीम इंडिया का स्कोर दो विकेट पर 32 रन था. 10 से 15 ओवर के बाद भारतीय पारी पूरी तरह पटरी से उतर गई. कॉलिन डि ग्रैंडहोम ने अपने पहले ही ओवर में दो विकेट लेकर मुश्किल बढ़ा दी. उन्होंने अंबाती रायुडू और दिनेश कार्तिक को खाता खोलने के पहले ही आउट कर दिया. शुभमन गिल (9) भी 21 गेंद तक ही रुक पाए और बोल्ट की गेंद पर उन्हें ही कैच देकर पवेलियन लौट आए. तीन मैचों के शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय बल्लेबाजों का यह संघर्ष कर किसी को हैरान कर रहा था. नौवें विकेट के रूप में कुलदीप यादव (15) पवेलियन लौटे, उन्हें स्पिनर टॉड एस्टल ने ग्रैंडहोम से कैच कराया. आखिरी विकेट खलील अहमद (5)के रूप में गिरा जिन्हें नीशाम ने बोल्ड किया. भारतीय टीम 30.5 ओवर में 92 पर सिमटी. ट्रेंट बोल्ट ने सर्वाधिक पांच और कॉलिन डि ग्रैंडहोम ने तीन विकेट लिए.