भास्कर समाचार सेवा
अलीगढ़। जिला मजिस्ट्रेट इंद्र विक्रम सिंह ने जनपद में कार्यभार ग्रहण करते ही बता दिया था कि वह कानून व्यवस्था से किसी प्रकार का समझौता नहीं करेंगे। शुक्रवार को उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के साथ ऊपरकोट कोतवाली के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने शुक्रवार को फूल चौराहा, दही वाली गली, सराफा बाजार, सब्जी मंडी एवं मदार गेट की तरफ जाने वाली सड़क तक पैदल मार्च किया। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों से भी कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में संवाद स्थापित कर जानकारी प्राप्त करते हुए सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया।
जिला मजिस्ट्रेट इंद्र विक्रम सिंह ने साफ किया कि वह कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों से सख्ती से निपटेंगे। उन्होंने पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया कि मस्जिदों के आसपास सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाएं। नमाजियों को किसी प्रकार की असुविधा या परेशानी ना होने दी जाए। इस दौरान उन्होंने अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए स्थानीय दुकानदारों से बातचीत भी की।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर राकेश कुमार पटेल, नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार सिंह, सहायक निदेशक सोचना अलीगढ़ संदीप, सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।