भास्कर समाचार सेवा
मथुरा/नौहझील। जनपद के आखिरी सिरे पर बसे ग्राम पंचायत दिल्लूपट्टी (मुडिलिया)मे एक खरंजा जिसकी लम्बाई करीब तीन सौ मीटर जोकि गांव की राजनीति की भेंट चढता रहा।बता दें कि बलवीर सिंह के घर से बाबूलाल प्रजापति के घर तक का यह मार्ग जिसमे एक से दो फिट गहरी कीचड़ और पूरा मार्ग जलमग्न हैं। इस मार्ग पर करीब 70 परिवार निवास करतें हैं।जिसके कारण स्थानीय नागरिकों और राहगीरों का निकलना दूभर हो जाता है। स्थानीय निवासी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि इस मार्ग के लिए ग्रामीणों ने हर जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई मगर किसी ने भी इसकी ओर ध्यान नहीं दिया। ग्रामीण बेदवीर सिंह ने बताया कि आजादी के बाद से अब तक हमने काफी प्रयास किया मगर सफलता नहीं मिली। कीचड़ की बजह से अब तक कई बजुर्गों सहित छोटे बच्चों के फिसलने के कारण चोटें आई हैं। वहीं बरसात में मच्छरों के पनपने से बीमारी फैलने का भय बना हुआ है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर जल्द ही इस खरंजा का निर्माण नहीं हुआ तो ग्रामीण जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन को बाध्य होंगें।
खबरें और भी हैं...
महाकुम्भ में मां-बाप ने दान किया 3 साल का बेटा : भगवा पहन कर बना संत
महाकुंभ 2025, उत्तरप्रदेश
महाकुम्भ मेला के लिए बहराइच को मिली 30 बस, 2 यात्री पर एक यात्री को निशुल्क यात्रा
बहराइच, उत्तरप्रदेश, महाकुंभ 2025
लखनऊ में परंपरागत खेल प्रतियोगिता : महिला-पुरुष के बीच मुकाबला
लखनऊ, उत्तरप्रदेश