भास्कर समाचार सेवा
सूबे की योगी सरकार में ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री ए के शर्मा शनिवार को कासगंज पहुंचे, जहां उन्होंने महिला कल्याण एवं वाल विकास राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के साथ मंडी समिति में स्थित गौशाला का निरीक्षण किया , इसके बाद काली नदी पर बन रहे एसटीपी प्लांट का निरीक्षण कर अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मंडी समिति स्थिति गौशाला पर निरीक्षण को पहुंचे योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री ए.के. शर्मा ने सबसे पहले गौशाला की व्यवस्थाएं परखीं, उसके बाद गायों को गुड़ और हरी घास खिला कर गौ माता का आशीर्वाद लिया।
इसके बाद मीडिया से मुखातिब हुए ए. के. शर्मा ने जनपदवासियों से गौ माता के लिए चारा दान करने की अपील की, इस दौरान उन्होंने गौशाला को दान किये गए चारे के बारे में भी डीएम हर्षिता माथुर से जानकारी मांगी।