पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम ने गांजा तस्कर को गांजा के साथ किया गिरफ्तार

चार लाख साठ हजार रुपये बताई जा रही पकडे़ गये गांजा की कीमत

भास्कर समाचार सेवा
मथुरा/नौहझील। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में नौहझील पुलिस टीम, एसओजी व सर्विलांस टीम मथुरा के संयुक्त प्रयास से ग्राम प्रहलादगढ़ी थाना नौहझील पेट्रोल पंप के पास से 40 किलो 300 ग्राम गांजा के साथ गांजा तस्कर सतेंद्र उर्फ सत्य प्रकाश पुत्र स्वर्गीय सोहनलाल शर्मा निवासी रामनगर बाजना थाना नौहझील मथुरा को गिरफ्तार किया गया। जिस संबंध में थाना पर एनडीपीएस एक्ट दर्ज कर अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है। पकड़े गये गांजा की कीमत चार लाख साठ हजार रुपये बताई जा रही है। इंसपेक्टर नौहझील प्रदीप कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि गांजा तस्कर बाहर से गांजा लाकर क्षेत्र में सप्लाई करता था।जिसके पीछे पुलिस की टीमें लगी हुईं थीं। सूचना मिलते ही आज उसे गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले