लूट एवं नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाला शातिर अपराधी गिरफ्तार

भास्कर समाचार सेवा

इटावा। जनपद मे अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अभियान के क्रम एवं अपर पुलिस अधीक्षक अपराध व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी भरथना/चकरनगर के नेतृत्व में एसओजी एवं सर्विलांस इटावा व थाना भरथना पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए लूट एवं नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले शातिर किस्म के अपराधी एवं 5000 रुपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया।
एसओजी /सर्विलांस इटावा व थाना भरथना पुलिस द्वारा हनुमानपुरा रुरा गांव के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर लूट एवं नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले तथा 5000 रुपये का इनामी आरोपी श्यामवीर सिंह उर्फ पौआ पुत्र बेनीराम निवासी मुबारकपुर थाना भरथना को धना चौराहा से गिरफ्तार किया।
इस सगलता मे अनिल कुमार विश्वकर्मा प्रभारी एसओजी इटावा मय टीम, रमेश सिंह प्रभारी सर्विलांस इटावा मय टीम, कृष्णालाल पटेल थाना प्रभारी भरथना मय टीम का सराहनीय योगदान रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना