गोपाल त्रिपाठी
गोरखपुर। सात फरवरी से शुरू होने वाली हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में निगरानी रखने के लिए जिले में तीन कंट्रोल रूम बनाये गए हैं। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की जानकारी कंट्रोल पर दी जा सकेगी। जिससे तत्काल मदद या कार्रवाई की जा सके। डीआईओएस ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह भदौरिया के अनुसार कंट्रोल रूम में दो शिफ्टों में काम करेगा। इसके लिए शिक्षकों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी लगा दी गई है। कंट्रोल रूम दो मार्च तक परीक्षा सम्पन्न होने तक कार्य करेगा।
कंट्रोल रूम 1 -राजकीय जुबिली इंटर कालेज (फोन नंबर-0551-2334706)
कंट्रोल रूम 2- डीएम आवास (फोन नंबर-0551-2336007)
कंट्रोल रूम 3 – डीआईओएस कार्यालय ( फोन नंबर-9919716027, 9454747722)
चार संकलन केन्द्र बनाए
बोर्ड परीक्षा को देखते हुए जिले में चार संकलन केन्द्र बनाए गए हैं। डीआईओएस के मुताबिक सदर व पिपराइच तहसील के लिए राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज, कैम्पियरगंज व पीपीगंज के लिए बापू इंटर कॉलेज पीपीगंज, बांसगांव व गोला के लिए सर्वोदय किसान इंटर कॉलेज कौड़ीराम, खजनी तहसील के लिए गणेश पांडेय इंटर कॉलेज कटघर को संकलन केन्द्र बनाया गया है।