भास्कर समाचार सेवा
मथुरा/वृंदावन। नगर के गौशाला नगर इलाके के बंद पड़े मकान में चोरों द्वारा सेंधमारी करने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। चोरों ने घर मे रखे हजारों रुपये नगद के साथ लाखो की ज्वेलरी पर भी हाथ साफ कर दिया है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि बटाला भवन के समीप गौशाला नगर निवासी सुनीता अग्रवाल करीब 15 दिनों से अपनी बेटी गरिमा के साथ मथुरा में रह रही थी। इसी दौरान बीते 8 जून को चोरों ने बंद मकान में सेंधमारी कर दी। दो दिन बाद पड़ोसियो ने किवाड़ खुले होने पर इसकी जानकारी दी। सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है।जिसमें दो युवक घर में घुसते दिखाई दे रहे हैं। गरिमा अग्रवाल के अनुसार चोर करीब 40 हजार रुपये, सोने की चेन, पेंडल के अलावा सिलेंडर, इनवर्टर व एलइडी टीवी चुरा ले गये हैं।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
खबरें और भी हैं...
महाकुम्भ मेला के लिए बहराइच को मिली 30 बस, 2 यात्री पर एक यात्री को निशुल्क यात्रा
बहराइच, उत्तरप्रदेश, महाकुंभ 2025
लखनऊ में परंपरागत खेल प्रतियोगिता : महिला-पुरुष के बीच मुकाबला
लखनऊ, उत्तरप्रदेश