भास्कर समाचार सेवा
मुरादनगर। गंग नहर स्थित श्री हंस इंटर कॉलेज में कला अध्यापक व एनसीसी ऑफिसर के पद पर कार्यरत डॉ. अमित चौधरी ने लिखने वाली चौक पर मूर्तिकला बनाकर कला का बेजोड़ नमूना प्रस्तुत किया है।
डॉ अमित चौधरी ने बताया कि कला में कुछ नया करने की प्रेरणा ने ही मुझे लिखने वाली चौक पर मूर्ति कला बनाने के लिए प्रेरित किया है। चौक पर बारीक नीडल की सहायता से सबसे पहले मानव आकृति का स्केच करते हैं तथा फिर बारीक नीडल की सहायता से चौक पर नक्काशी कर मूर्ति का रूप दिया जाता है। जिसमें 5 एमएम के गणेश जी व 10 एम .एम . के महात्मा बुध की छोटी मूर्ति भी है। इसके अलावा चौक पर हुक्का, मोर, बत्तख , फूल के साथ स्त्री नृत्यांगना, पनघट, गिटार लिए स्त्री व मटके के साथ स्त्री की मनमोहक मूर्ति बनाई हैं। कला के लिए उनका नाम गिनीज ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में दर्ज है। मेरठ कॉलेज के पूर्व एचओडी डॉ रामअवतार अग्रवाल के निर्देशन में पीएचडी कर चुके चौधरी मूर्तिकला के अलावा चावल के दानों पर लैंडस्केप व सरसों के दाने पर हाथी का चित्रांकन कर चुके हैं। इसके अलावा प्रकृति चित्रण व मॉडर्न आर्ट के द्वारा समाज के लोगों को एक सकारात्मक संदेश देने में सफल रहे हैं। उनकी अनोखी कला पर विभिन्न संस्थाओं के द्वारा उन्हें पुरस्कृत भी किया जा चुका है तथा अपनी चित्रकला की प्रदर्शनी देश के विभिन्न प्रमुख महानगरों में लगा चुके हैं।
खबरें और भी हैं...
गर्लफ्रेंड के चक्कर में अजय ठाकुर फिर ‘अंदर’
कानपुर, उत्तरप्रदेश, क्राइम, भास्कर +
महाकुंभ में पहली बार लगा किन्नर अखाड़ा : करते हैं अर्धनारीश्वर की पूजा
धर्म, उत्तरप्रदेश, महाकुंभ 2025
उड़ती पतंगों के बीच मांझा बैन : चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक
वाराणसी, उत्तरप्रदेश
एक-एक इंच लैंड वापस लेंगे… सीएम योगी ने वक्फ को कहा भू-माफियाओं का बोर्ड
उत्तरप्रदेश, भास्कर +, राजनीति