सड़क के किनारे जर्जर तार जर्जर खंभे से मिलेगी लोगों को निजात
सुईथाकला जौनपुर। विधान सभा शाहगंज के लखनऊ बलिया राजमार्ग पर स्थित रुधौली बाजार के जर्जर खंभों एवं तारों को बदलने के लिए क्षेत्रीय विधायक रमेश सिंह अधीक्षण अभियंता जौनपुर को पत्र लिखकर तत्काल बदलने के लिए निर्देश दिए थे। जिस पर बिजली विभाग ने क्षेत्रीय विधायक को पत्र के माध्यम से बताया कि आपके पत्र के क्रम रुधौल बाजार के किनारे सभी जर्जर तारों एवं जर्जर खंभों को बदलने की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है जल्द ही कार्य शुरु हो जाएगा। इस संदर्भ में श्री सिंह ने बताया कि बाजार के किनारे इंटरलॉकिंग भी लगेगी जल्द ही बड़ी बड़ी मैक्स लाइट से लगाए जाएंगे जिससे बाजार के दुकानदारों को शाम के समय दुकानदारी करने में कोई परेशानी न उठानी पडे।और बाजार को स्मार्ट बाजार के रूप में विकसित किया जाएगा साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र के पट्टीनरेंद्रपुर, सरायमोहद्दीनपुर, समोधपुर ,डीहअसरफाबाद बीबीगंज गुडबडी सहित बिधान सभा के सभी बड़ी बाजारों को स्मार्ट बाजार के रूप में विकसित किया जाएगा।
क्षेत्रीय विधायक के प्रयास की प्रशंसा करते हुए बाजार के में ही मेहीलाल जायसवाल अशोक जायसवाल, श्याम नारायण तिवारी डॉ सुधांशु त्रिपाठी मटरु बिंद, चंद्रधर तिवारी प्रभाकर तिवारी अशोक विनोद गौड़ मनोज जायसवाल संजीत सरकार राहुल बिंद समेत बाजार के सैकड़ों लोगों ने विधायक को बधाई दी।