जनता में विधायक के कार्य को लेकर खुशी का किया इजहार
शटल ट्रेन को विधायक रमेश चन्द्र मिश्रा ने दिखायी हरी झंडी। पायलट को जनता ने माला पहनकर धन्यवाद दिया
बदलापुर जौनपुर। वाराणसी से चलकर लखनऊ जाने वाली शटल ट्रेन के ठहराव की चल रही कवायद पर आखिरकार विधायक रमेश चन्द्र मिश्र का प्रयास रंग लाया और 13जून दिन सोमवार को सुबह शटल ट्रेन ने बदलापुर श्रीकृष्णनगर स्टेशन पर पहली बार अपना ब्रेक लगाया। गौरतलब हो किरेलवे स्टेशन पर हर्षोल्लास में उमड़ा जन समूह जहां विधायक के प्रतिआभार जता रहे थे। वहीं ट्रेन व ट्रेन के पायलट का फूलों के हार से स्वागत किया।तदोपरांत विधायक ने हरीझंडी दिखाकर ट्रेन को गन्तव्य की तरफ रवाना किया।ज्ञातब्य हो किपूर्व के समय मे कोरोना महामारी को देखते हुए वाराणसी कानपुर वरुणा एक्सप्रेस ट्रेन रोक दी गयी थी।महामारी पर अंकुश के पश्चात रेल विभाग वाराणसी लखनऊ के लिए शटल ट्रेन चलाया गया।किन्तुश्रीकृष्णनगर स्टापेज न होने के कारण बदलापुर क्षेत्र वासियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।शटल ट्रेन के ठहराव के लिए कई बार बदलापुर की आम आवाम द्वारा धरना प्रदर्शन भी किया गया।
जनता के दुख दर्द को देखते हुये बदलापुर विधायक ने अपने चुनावी धोषणा पत्र के अनुसार विधानसभा में मुद्दा उठाते हुए रेलवे केन्द्रीय मत्री अश्वनी वैष्णव से ठहराव का मांगपत्र सौपा । विधायक के अथक प्रयास से11जून को शटल ट्रेन के ठहराव पर एक आदेश पत्र विधायक के पास आया जो 13जून सोमवार को श्रीकृष्णानगर स्नटेशन पर रूकेगी उक्त आदेश पर सहमती जताते हुए रेलवे बोडॅ के डिप्टी डायरेक्टर विवेक कुमार सिह ने रेलवे के सभी आला अधिकारीगण सहित विधायक रमेश चन्द्र मिश्र को 13जून सोमवार को शटल टेन श्रीकृष्ण नगर पर शटल का ठहराव की सूचना से अवगत किया इसी क्रम मै सोमवार 13 जून को विधायक ने झंडी दिखा कर ट्रेन को गन्तव्य के लिए रवाना किया।
इस अवसर पर विनय सिंह, अमित मिश्रा, गंगाप्रसाद सिंह, युवा नेता अखिलेश कुमार मिश्र, अखिल, महामंत्री सत्यम सिंह , अध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा, पंकज मिश्रा, डा0 हरसू पाठक, संदीप पाठक अनिल सिंह शक्ति, मिथिलेश सिंह, जय सिंह, कुलदीप सिंह, दिलीप जायसवाल, धनंजय सेठ, सुरेश चौहान, अम्बुज मिश्र, शनि, सुनील तिवारी, आर0 के0 उपाध्याय, हर्षित शुक्ल, सन्तोष निगम, सन्तोष जायसवाल, संजय यादव प्रधान, माता फेर मिश्र सहित भारी जनसैलाब मौजूद रहा।