कस्बा व देहात क्षेत्रों में दिन रात की जा रही अघोषित विद्युत कटौती
घरों में रखे विद्युत उपकरण बने शोपीस
भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सिकंदराराव। एक तरफ आसमान से आग बरस रही है और भीषण गर्मी के चलते लोगों का जीना मुहाल हो गया है। तो वहीं विद्युत विभाग के द्वारा कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र में अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है। जिससे लोग खासे परेशान है। विभाग द्वारा दिन रात कस्बा व देहात क्षेत्रों में अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है। जिससे लोगो के घरों में रखे विद्युत उपकरण शोपीस बन कर रहे गए हैं। सोमवार को पूरे दिन विद्युत कटौती होने से लोगो को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पूरे दिन विद्युत कटौती के चलते लोगो के बैट्री इनवर्टर भी जबाब दे गए। और कस्बा और देहात क्षेत्र के लोग भीषण गर्मी में अंधाधुंध विद्युत कटौती से बिलविला गये। बता दें कि विद्युत विभाग द्वारा कस्बा व देहात क्षेत्रों में दिन रात अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है। बिजली के आने और जाने का कोई निर्धारित समय नही है। इस सम्बंध में अवर अभियंता पंकज चौबे ने बताया कि सोमवार को कंट्रोल रूम से सप्लाई नही मिली। जिसके कारण आपूर्ति ठप रही। कंट्रोल रूम से कटौती की जा रही है। कंट्रोल रूम से जैसे ही सप्लाई मिलेगी। वैसे ही आपूर्ति को सुचारू कर दिया जाएगा।