दैनिक भास्कर ब्यूरो
हाटा,कुशीनगर। सोमवार की रात लगभग दो बजे एनएच 28 पर स्थित नगर के बाघनाथ तिराहे पर बिहार से से मजदूरों को लेकर तेजगति से आ रही लक्जरी बस ने बालू लदी खड़ी ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। इस टक्कर से बस में सवार जहां चार मजदूरों की मौत हो गई वहीं 27 मजदूर गंभीर रुप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायलों को हाटा सीएचसी पहुंचायी जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के स्थिति को गंभीर देख घायलों को जिलाचिकित्सालय रेफर कर दिया।
जाकारी के अनुसार बस नं पीबी 30 एन 8878 बिहार के जनपद मधेपुरा से 60 मजदूरों को लेकर पंजाब जा रही थी। बीती रात लगभग दो बजे अभी वह एनएच 28 फोरलेन पर स्थित नगर के बाघनाथ तिराहे पर पहुंची थी कि वहां पहले से खड़ी बालू लदी ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बस के परखच्चे उड़ गये। बस में सवार मजदूरों की चीख चीख पुकार से तिराहे पर घरों में सो रहे लोगों की नींद उड़ गई। आस पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दे मदद में जुट गये।
मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायलों सीएचसी भेजवाया। इस टक्कर में सुनील सादा पुत्र सुपन उम्र 24 वर्ष निवासी बरई बिहार,पुरन कुमार पुत्र चन्द्रकिशोर निवासी बरईपुरा बिहार,संदीप पुत्र शिबुर ऋषिदेव उम्र 19 वर्ष निवासी मधेपुरा बिहार तथा हृदयानन्द पुत्र मोगो उम्र 60 वर्ष बरई मधेपुरा बिहार की मौत हो गई। वहीं पुरन कुमार उम्र 23 वर्ष,नरायन उम्र35 वर्ष,राजकुमार उम्र 40 वर्ष,गुड्डू उम्र 22 वर्ष,पवन उम्र 13 वर्ष,राजेश उम्र 25 वर्ष,सुमन्त कुमार 20वर्ष,संजय कुमार 19 वर्ष।
नरायन शाही 40 वर्ष,अविनाश 25 वर्ष,मन्टू 30 वर्ष,जयकान्त 22 वर्ष ,गुन्जन 35 वर्ष,अंजू कुमार 22 वर्ष,नक्षत्र 60 वर्ष,अमित कुमार 18 वर्ष,लालू सादा 25 वर्ष,राजेश 35 वर्ष,अभिनन्दन 20 वर्ष,विगो सादा 45 वर्ष,रबिन 18 वर्ष,राजकुमार 25 वर्ष,सामन्त कुमार 30 वर्ष,रमेश 45 वर्ष,अनिल सादा 35 वर्ष,विकास 22 वर्ष तथा गुलाब सिंह 40 वर्ष गंभीर रुप से घायल हो गये। सीएचसी के डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां उनका इलाज चल रहा है।