गोंडा ; जेष्ठ माह के आखिरी बड़े मंगल पर भण्डारे की धूम, श्रद्धालुओं ने खाया प्रसाद

गोंडा। जेष्ठ माह के आखिरी बड़े मंगलवार के शुभ अवसर पर मंडेनाला स्थित कुशमा हॉस्पिटल के द्वारा विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। भंडारे की शुरुआत रघुकुल विद्यापीठ के प्रबन्धक सुमित भूषण सिंह के द्वारा हनुमान जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। भंडारे में प्रसाद के रूप में पूड़ी, सब्जी बूंदी सभी लोगों को वितरित किया गया। भंडारे में अजय कुमार शुक्ल, रिंकू शुक्ला, शिवदास शुक्ला, हिमांशु, रमेश चौबे, वैभव शुक्ला, संदीप तिवारी, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

अपर आयुक्त प्रशासन ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन

वही दूसरी तरफ रुपईडीह ब्लाक के ग्राम पंचायत फरेन्दा शुक्ल में खरेनिया तालाब पर अपर आयुक्त प्रशासन देवीपाटन मण्डल राकेश चंद्र शर्मा के द्वारा हनुमान जी के चित्र पर माल्यार्पण कर भंडारे का आयोजन किया गया। अपर आयुक्त श्री शर्मा ने कहा कि राम से मिलने का माध्यम हनुमान है।

हनुमान बनना कोई आसान कार्य नही है। जिस धैर्य से हनुमान जी सारा कार्य करते है वह समाज मे अनुकरणीय है। यह पंडाल दैनिक भास्कर के द्वारा लगया गया। मुख्य अतिथि अपर आयुक्त शर्मा का दैनिक भास्कर के ब्यूरोचीफ हरि नरायन शुक्ला ने बुके देकर स्वागत किया। इस मौके पर विश्व नाथ तिवारी, बाबू तिवारी, राम भवन तिवारी, लल्लू तिवारी, मदन अवस्थी, श्रीपाल मिश्रा, ननके मौर्या, रमेश पांडेय, सुभास चंद्र शुक्ल, लालजी, जेपी, बड़के, रमेश शुक्ल, अमरनाथ सोनकर सहित अन्य लोग मौजूद रहे। इसी क्रम में टामसन स्कूल के सामने आईफा इंस्चीटूयूट द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया।

संस्था के निर्देशक रविकांत शुक्ला के द्वारा भंडरा आयोजित किया गया। इसी क्रम में गोण्डा के धानेपुर में ज्येष्ठ माह के आखिरी बड़े मंगल के शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं ने क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर भण्डारे का आयोजन किया गया, माधवगंज स्थित पावर हाउस उपकेन्द्र के निकट उमा नाथ तिवारी, राज कुमार तिवारी अनिल कुमार, संदीप मिश्रा की अगुवाई में चना, पूड़ी, नुक्ती का वितरण हुआ जिसमे राहगीरों सहित आस पास के रहने वाले लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

इसी क्षेत्र में पचास मीटर की दूरी पर संदीपन मिश्रा, अनिल मिश्रा, तेज प्रताप, सीण्पी तिवारी ने ठंडा पानी और शरबत वितरित किया तपती धुप और गर्मी में लोगों ठंडाई पी कर अपना गला तर किया, दोनों स्थानों पर सुबह से ही प्रसाद का वितरण किया जाने लगा और शाम तक भंडारा सकुशल चलाया गया। वहीं गोंडा के मनकापुर में ज्येष्ठ माह के अन्तिम मंगलवार को क्षेत्र के विभिन्न जगहो पर श्री बालाजी सरकार का विधित पूजन.अर्चन व भव्य भण्डारे का आयोजन किया गया।

मोहल्ला शास्त्री नगर रेलवे तिराहे पर सभासद वैभव सिह,आरके नारद,नीलू मोदनवाल,नीलू मोदनवाल,पंडित हरि शास्त्री द्वारा श्रीबालाजी महाराज के दरबार में श्री सुंदरकांड पाठ, पर श्री बालाजी सरकार के दरबार को फूल.माला सुंदरकांड पाठ का शुभारंभ हनुमान जी की पूजा आराधना से किया गया। इसीक्रम में मोहल्ला रफी नगर, पीडब्लूडी डाक बंगले,अनुराग मेडिकल स्टोर,डाकघर,पुरानी तहसील, मैरिजहाल आदि जगहो पर विधवत पूजन.अर्चन,अखंड पाठ रामायण, हनुमान चालीसा आदि का आयोजन किया। वहीं दूसरी तरफ गोंडा के खरगूपुर में जेष्ठ मास के अंतिम मंगलवार को हनुमान चालीसा सुंदर पाठ की धूम रही।

जगह जगह भंडारा का आयोजन हुआ जहां बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। जेठ मास के आज आखिरी मंगलवार को विद्युत उप केंद्र निकट बस अड्डा तथा थाना चौराहा पर हनुमान भक्तों ने हनुमान चालीसा तथा सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया। आयोजक राजकुमार गुप्ता अनिल गुप्ता पवन कुमार शुक्ला मनीष शुक्ला संतोष शुक्ला बच्चा मिश्रा सागर मिश्रा सौरभ पांडे प्रभात नवीन सुरेंद्र नाथ आदि लोगों ने प्रसाद के रूप में छोला पूड़ी हलवा खीर का प्रसाद वितरित किया। इस अवसर पर डीजे पर हनुमान चालीसा तथा सुंदर पाठ के अतिरिक्त हनुमान जी से संबंधित गीत भजन गुंजायमान रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें