सीतापुर ; दहेज में बुलेट नहीं मिली तो बारात लाने से किया इनकार

सन्दना-सीतापुर । दहेज को लेकर लड़के पक्ष ने ऐन मौके पे शादी के दिन मंगलवार को बारात लाने से इनकार कर दिया। फोन पर वर पक्ष ने बुलेट मोटरसाइकिलए एलसीडी टीवी समेत कई महंगे सामान की मांग कर दी। वधु पक्ष ने असमर्थता जताई तो लड़के और उसके भाईयों ने बारात लाने से मना कर दिया।

बारात के स्वागत की तैयारी कर रहे परिवार के होश उड़ गए। गांव के कई लोग पुलिस चौकी रामगढ़ पहुंचे और वर पक्ष के खिलाफ दहेज मांगने की तहरीर दी है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

मामला संदना थाना क्षेत्र के गांव सरोसा से जुड़ा है। सरोसा निवासी फूलचंद्र की बेटी प्रियंका की शादी लखनऊ जनपद के थाना काकोरी अंतर्गत गांव सैथा पोस्ट बरावन कलां निवासी दीपक पुत्र छंगा के साथ तय हुई थी।

मंगलवार को बारात आनी थी। आरोप है कि वर पक्ष की ओर से अचानक फोन करके दहेज में बुलेट मोटरसाइकिलए सोने की चेनए एलसीडी व कई अन्य महंगे सामान मांगे। कहा कि अगर इसे नहीं दोगो तो बारात नहीं आएगी। इसके बाद कन्या पक्ष में हड़कम्प मच गया।

गांव में बात फैल गई। बारात की सारी तैयारियों पर ब्रेक लग गया। कन्या पक्ष के लोगों का कहना है कि बारात के स्वागत के लिए मिष्ठानए खाना.पीनाए टेंट हाउस से लेकर सभी तैयारियां पूरी थीए अचानक वर पक्ष ने बारात लाने से इनकार कर दिया। इसको लेकर कन्या पक्ष से दो दर्जन के करीब लोग रामगढ़ चौकी पहुंचे और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। मामले में थाना प्रभारी फतेह सिंह का कहना है कि तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है।

लड़के पक्ष से संपर्क करने की कोशिश हो रही हैए इसके लिए लखनऊ पुलिस से संपर्क साधा गया है। सन्दना पुलिस का ने बताया कि मामला एक यह भी है कि किसी अज्ञात नंबर से लड़के को मैसेज आया कि अगर तुम बारात लेके जाओगे तो तुमको हम गोली मार देंगे ।फिलहाल पुलिस ने नंबर को सर्विलांस पे लगवा दिया है नम्बर बंद जा रहा है ।

लड़की का रो.रो कर बुरा हालए बोली. मेरा क्या कसूर

दुल्हन बनने की तैयारी कर रही प्रियंका के हाथों में मेहंदी लग चुकी थी। वर पक्ष के फोन कॉल ने उसके अरमानों पर पानी फेर दिया। जैसे ही बारात न आने की सूचना मिलीए वैसे ही सदमे में चली गई। घर वालों को देखकर वह फूट.फूट कर रोने लगी। प्रियंका के मां बाप की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है जिससे वह भारी भरकम दहेज के साथ विदा कर सके। पूरे गांव के लोग इस मामले को लेकर स्तब्ध थे और कार्रवाई की मांग कर रहे थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक