हाईटेंशन पोल से लटका मिला युवक का शव

मंगलवार की सुबह मजदूरी के लिए निकला था युवक

भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद। कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी युवक का शव हाईटेंशन के पोल से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार राहुल पुत्र ओमी उम्र लगभग 27 वर्ष मंगलवार की सुबह घर से मजदूरी के लिए कह कर गया था लेकिन देर रात तक भी वापस नहीं आया परिजनों ने आसपास तलाश की बुधवार की तड़के अमीनगर के जंगल में हाईटेंशन के पोल से एक युवक के लटके होने की सूचना मिली। सूचना पर पहुंची परिजनों ने युवक की शिनाख्त राहुल पुत्र ओमी के रूप में की। मृतक के भाई बंटी ने कोतवाली में लिखित सूचना दी है। कोतवाली प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि पीएम रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारणों की जानकारी हो पायेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट