भास्कर समाचार सेवा
मथुरा/छाता। तहसील छाता के गांव उन्दी में वीर शिरोमणि मेवाड़ राजा महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण किया इस दौरान जिला पंचायत सदस्य हेमराज सिंह गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने चुनावी समय में ग्रामीणों से इस मूर्ति को लगवाने के लिए वादा किया था और उन्होंने आज अपना वादा पूरा किया। इस महाराणा प्रताप की मूर्ति को लगवाने के लिए लगभग साढे चार लाख रुपए की लागत से गांव में मूर्ति का अनावरण किया गया है। उन्होंने कहा कि वीर शिरोमणि मेवाड़ के राजा महाराणा प्रताप जिस घोड़े पर बैठते थे वह घोड़ा दुनिया के सर्वश्रेष्ठ घोड़ों में से एक था। महाराणा प्रताप तब 72 किलो का कवच पहनकर 81 किलो का भाला अपने हाथ में रखते थे। भाला और कवच सहित ढाल-तलवार का वजन मिलाकर कुल 208 किलो का उठाकर वे युद्ध लड़ते थे। उन्हीं की याद में आज गांव में महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण किया गया है। इस दौरान ग्राम प्रधान राहुल सिसोदिया, सोनू गौड, संतोष कुमार, रमन रेवती एडवोकेट, सुनील कुमार पांडे, देव चौधरी, बॉबी प्रधान, भिंडी पहलवान आदि उपस्थित रहे।
खबरें और भी हैं...
खेत जा रहे थे बाइक सवार मां-बेटे, हादसे में दोनों की मौत
कानपुर, उत्तरप्रदेश
लखनऊ विधानभवन के सामने युवक ने किया आत्मदाह, जमानत पर जेल से हुआ था रिहा
उत्तरप्रदेश, लखनऊ
यूपी के पोटेंशियल के प्रदर्शन और ब्रांडिंग का सर्वोत्तम समय है महाकुम्भ: मुख्यमंत्री
उत्तरप्रदेश, महाकुंभ 2025