गांधी पार्क में हुआ ओपन जिम का शुभारंभ

भास्कर समाचार सेवा
मथुरा/वृंदावन। नगर के गांधी पार्क में बुधवार को ओपन जिम का शुभारंभ नगरायुक्त व मेयर ने किया। नगरनिगम द्वारा ओपन जिम से सुसज्जित किया गया यह बारहवां पार्क है। प्रदेश सरकार द्वारा आम नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सार्वजनिक पार्कों में ओपन जिम व बच्चो के लिये झूले लगाये जाने की योजना चलाई जा रही है। जिसके अंतर्गत नगरनिगम द्वारा अब तक ग्यारह पार्कों में ओपन जिम शुरू की जा चुकी है। बुधबार को बारहवीं ओपन जिम व झूलों का विधिवत लोकार्पण नगरायुक्त अनुनय कुमार झा व मेयर डाक्टर मुकेशबन्धु आर्य द्वारा सँयुक्त रूप से किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आम नागरिक के स्वास्थ्य को देखते हुए योग को बढ़ावा देने का कार्य सरकार कर रही है। पूरे देश द्वारा योग सप्ताह मनाया जा रहा है।
इस अवसर पर राधाकृष्ण पाठक उपसभापति, जय शर्मा, पवन यादव, मुन्नालाल निषाद, हेमन्त भारती, अपर आयुक्त सत्येन्द्र तिवारी, सहायक आयुक्त लवकुश गुप्ता, सुनील कुमार रॉय, कर निर्धारण अधिकारी, कार्यालय प्रभारी श्रीगोपाल वशिष्ठ, हरिकृष्ण गुप्ता, रामानन्द त्यागी, सुभाष चन्द, सौरव अग्रवाल, मुकेश सिंह, गोपाल प्रसाद शर्मा, विपिन बल्लभ, लिपिक,सोनल पाठक, विजय कुमार वर्मा, मनोज कुमार चौधरी, भगवान दास मोनू, भरत राजपूत, देवेन्द्र चौधरी आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें