सीतापुर : पुलिस की गिरफ्त में दो टॉप-10 अपराधी, अवैध शस्त्र बरामद

सीतापुर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक श्आर.पी. सिंह द्वारा जनपद में सघन चेकिंग एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। निर्देश के क्रम में थाना इमलिया सुल्तानपुर व लहरपुर की पुलिस टीमों द्वारा चेकिंग के दौरान 02 टॉप 10 अपराधियों को 02 अवैध शस्त्र व कारतूस सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

थाना इमलिया सुल्तानपुर द्वारा अवैध तमंचा/कारतूस सहित टॉप 10 अपराधी गिरफ्तार

थाना इमलिया सुल्तानपुर सीतापुर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त शक्ति गुङिया पुत्र सुरेश गुङिया नि0 पुरैना थाना इमलिया सुल्तानपुर सीतापुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिसके पास से 01 अदद अवैध तमन्चा 12 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ है।

बरामद अवैध शस्त्र के संबंध में मु0अ0सं0 233/22 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर चालान मा0 न्यायालय किया गया है। उल्लेखनीय है कि शक्ति उपरोक्त थाना इमलिया सुल्तानपुर का टॉप 10 अपराधी है, जिसके विरुद्ध लूट, शरीर सम्बन्धी अपराध आदि के सम्बन्ध में पूर्व में करीब 1 दर्जन अभियोग पंजीकृत है ।

थाना रामपुर मथुरा द्वारा अवैध तमंचा/कारतूस सहित टॉप 10/हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

थाना रामपुर मथुरा सीतापुर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त लल्लन तिवारी उर्फ कुशमेश पुत्र रामानन्द तिवारी नि0 अभनापुरवा मजरा गोण्डा देवरिया थाना रामपुर मथुरा जनपद सीतापुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिसके पास से 01 अदद अवैध तमन्चा 12 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ है।

बरामद अवैध शस्त्र के संबंध में मु0अ0सं0 222/22 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर चालान मा0 न्यायालय किया गया है। उल्लेखनीय है कि लल्लन तिवारी उर्फ कुशमेश उपरोक्त रामपुर मथुरा का टॉप टेन अपराधी एंव मजारिया हिस्ट्रीशीटर भी है जिसके विरुद्ध लूट/चोरी/नकबजनी/अवैध शस्त्र आदि अपराधों के सम्बन्ध में पूर्व में करीब डेढ़ दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें