भास्कर समाचार सेवा
गाजियाबाद। थाना इंदिरापुरम क्षेत्र में पिछले शनिवार को एक फाइनेंसर की कार में गोली मारकर की गई हत्या के मामले का पुलिस ने पटाक्षेप कर दिया है। हत्या आरोपी मृतक का कारोबार में साझेदार था।
एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि 11 जून को छोटी नहर कनावनी के पास वैगनआर कार में फाइनेंसर शिवम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले का विवेचना के दौरान पता चला कि फाइनेंसर शिवम और उसके कारोबारी साथी अतुल के बीच कई बार विवाद हुआ था तथा मृतक ने अतुल को कई बार गाली गलौज करते हुए अभद्र व्यवहार किया था। इसके अलावा ब्याज का कारोबार भी ठप कर दिया था। इससे नाराज अतुल ने शिवम की हत्या की योजना बनाई और 11 जून को उसे फोन कर दारू पार्टी के लिए बुलाया। जब दोनों दोस्त वैगनआर कार से छोटी नहर कनावनी के फार्म हाउस के पास पहुंचे तो वहां योजनाबद्ध तरीके से अतुल ने पिस्टल से शिवम की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने अतुल पुत्र शिवराज निवासी कनावनी गांव को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त पिस्टल कारतूस तथा वैगनआर कार के अलावा एक शराब की बोतल बरामद की है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अभय कुमार मिश्रा ने बताया कि अतुल को सेक्टर 2 वसुंधरा से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने अतुल को एक अपराधी मानसिकता का व्यक्ति बताया। दोनों मिलकर के ब्याज का धंधा करते थे और शिवम द्वारा बार-बार उसकी की गई बेइज्जती का बदला लेने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया।
इस मामले को खोलने में थानाध्यक्ष इंदिरापुरम देव पाल सिंह पुंडीर, एसआई संजीव कुमार त्यागी, कांस्टेबल शिव कुमार तथा सुभाष वशिष्ट की भूमिका विशेष रुप से थी।
खबरें और भी हैं...
दिल्ली विधानसभा चुनाव : अठावले ने जारी की 15 उम्मीदवारों की सूची, केजरीवाल के खिलाफ लड़ेंगी शुभी सक्सेना
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025, दिल्ली
दिल्ली विधानसभा चुनाव : RLP का AAP को समर्थन, बेनीलाल बोले- भाजपा ने किसानों को दिया धोखा
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025, दिल्ली
सोमवार से सजेगी ‘कल्पवासियों’ की भक्तिमय ‘राम नगरिया’
सीतापुर, उत्तरप्रदेश
बेवफा पत्नी! किसान पति ने पढ़ाकर बनाया नर्स, अब प्रेमी संग कर रही ऐश
बहराइच, उत्तरप्रदेश
बहराइच में रामलला के अवतरण दिवस पर निकली शोभा यात्रा
बहराइच, उत्तरप्रदेश