शातिरों ने ई रिक्शा चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर ई रिक्शा, नगदी एवं मोबाइल लूटा

भास्कर समाचार सेवा

हाथरस/सिकंदराराव। मंगलवार की शाम को कस्बा से भाड़े पर दो शातिर एटा रोड के लिए एक ई रिक्शा को ले गए। इस बीच शातिरों ने ई रिक्शा चालक को नशीला पदार्थ खिला दिया। जिससे वह अचेत हो गया और शातिर उसका ई रिक्शा व नगदी एवं मोबाइल लूटकर ले गए। पीड़ित ई रिक्शा चालक बुधवार को अचेत अवस्था में परिजनों को एटा रोड स्थित गांव टोली के समीप पड़ा मिला। शातिरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने को पीड़ित के परिजनों ने कोतवाली में तहरीर दी है।
बता दें कि गांव नगला गोविंद उर्फ नोजरपुर निवासी कन्हैया लाल पुत्र रामकिशोर कस्बा में ई रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है । मंगलवार की शाम को कस्बा में दो शातिर उसके पास आए और एटा रोड के लिए भाड़े पर ई रिक्शा को ले गए। रास्ते मे शातिरों ने ई रिक्शा चालक को नशीला पदार्थ खिला दिया। जिससे वह अचेत हो गया। चालक के अचेत होते ही शातिर उसका ई रिक्शा, नगदी एवं मोबाइल को लूटकर ले जाने में सफल रहे। देर रात्रि तक जब पीड़ित चालक अपने घर नही पहुँचा तो परिजनों को चिंता हुई।परिजन उसकी तलाश में जुट गए। बुधवार की सुबह ई रिक्शा चालक परिजनों को गांव टोली के पास अचेतावस्था में पड़ा मिला। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें