समाज के लोगों को प्रकृति से जुड़े रहना चाहिए – डॉ अमित चौधरी

भास्कर समाचार सेवा

मुरादनगर। दिल्ली मेरठ रोड गंग नहर स्थित श्री हंस इंटर कॉलेज मे कला अध्यापक व एनसीसी ऑफिसर के पद पर कार्यरत मोदीनगर के गांव शेरपुर निवासी डॉ अमित चौधरी ने प्रकृति का चित्रण व कलात्मक रूप में किया है। प्रकृति प्रेमी डॉ अमित चौधरी ने अपने प्रकृति चित्रण में ग्रामीण झोपड़ी खजूर के पेड़ वह छोटी-छोटी झाड़ियों एवं पत्थरों का बहुत ही कलात्मक रूप में चित्रांकन किया है। इसके अलावा नाव नारियल के पेड़ व रंगीन पेड़ों को अपने दृश्य चित्रण में स्थान दिया है तथा इन प्रकृति चित्रण के माध्यम से डॉ अमित चौधरी ने समाज के लोगों को प्रकृति से जुड़े रहने का एक संदेश दिया है जिससे समाज का प्रत्येक नागरिक अपने घर व आस-पास ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए गांव व शहर को स्वच्छ सुंदर व हरा-भरा बनाए रखें। जिससे हम इस हरियाली और प्रकृति को आने वाली पीढ़ी के लिए सुरक्षित रख सकें। इसलिए प्रत्येक नागरिक को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए। तभी हमारा पर्यावरण व देश हरा भरा हरियाली खुशहाली से परिपूर्ण रह सकता है। इसके अलावा डॉ अमित चौधरी चावल सरसों के दाने वगुलमोहर की पत्ती पर भी प्रकृति चित्रण बना चुके हैं। चित्र कला के क्षेत्र में इनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो चुका है । डॉक्टर अमित चौधरी लिखने वाली चौक पर मूर्तिकला बनाकर एक कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं। इस अनोखी कला पर विभिन्न संस्थाओं ने पुरस्कृत भी किया है तथा देश के प्रमुख महानगरों में अपनी चित्रकला की प्रदर्शनी लगा चुके हैं। वर्तमान में डॉक्टर अमित चौधरी छात्र छात्राओं को कला की बारीकियां सिखा कर कलाकारों की एक नई पीढ़ी तैयार करने में प्रयत्नशील है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें