
सीतापुर। शासकीय कार्यालयों में प्राइवेट कार्य करने वालों को लेकर डीएम सख्त हो उठे है। उन्होंने दो टूक शब्दों में सभी एडीएम को पत्र लिखकर चेतवानी दी है कि यदि औचक निरीक्षण के समय कोई भी प्राइवेट व्यक्ति कार्य करता पाया गया तो सम्बन्धित अधिकारी ध् कर्मचारी के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर कठोर कार्यवाही की जायेगी।
डीएम द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत शासन के स्पष्ट निर्देश हैं कि किसी भी कार्यालय में कोई प्राइवेट व्यक्ति कार्य नहीं करेगा। पूर्व में निर्देश जारी करने के बाद भी लगातार इस प्रकार की शिकायते प्राप्त हो रही है कि लेखपाल, राजस्व निरीक्षकों के पास तथा नायब तहसीलदार ध् तहसीलदार एवं उपजिलाधिकारियों के न्यायालयों में अभी तक प्राइवेट व्यक्तियों द्वारा कार्य सम्पादित किया जा रहा है।
यह स्थिति अत्यन्त खेदजनक है कि स्पष्ट निर्देशों के बावजूद आपके द्वारा इस सम्बन्ध में प्रभावी कार्यवाही नहीं की गयी है। सभी को निर्देशित किया जाता है कि आज सांय 5 बजे तक इस आशय का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें कि किसी भी अधिकारी/कर्मचारी के पास कोई भी प्राइवेट व्यक्ति कार्य नहीं कर रहा है यदि औचक निरीक्षण के समय कोई भी प्राइवेट व्यक्ति कार्य करता पाया गया तो सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर कठोर कार्यवाही की जायेगी।