
क्षेत्र की शांति व्यवस्था की निगरानी के लिए उड़ाया ड्रोन
भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद। नगर में शांति व्यवस्था का जायजा लेने के लिए कोतवाली प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने नगर के घने व मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में ड्रोन उड़ा कर छतों की चेकिंग की।
गुरुवार की दोपहर कोतवाली प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह व एएसआई पटनीश यादव ने नगर में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पैदल गस्त करते हुए जीटी रोड, जामा मस्जिद रोड, हनुमान चौक, बकर कसाबन, अंसरियांन ,पुराना जीटी रोड आदि नेतृत्व घनी व मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में ड्रोन के जरिए घरों में छतों का निरीक्षण किया। उन्होंने नागरिकों को छतों पर किसी भी प्रकार की निर्माण सामग्री ने रखने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यहां के रहने वाले लोग परिवार धार्मिक स्थल आप सबके अपने हैं। इसीलिए किसी भी असामाजिक तत्व के बहकावे में न आकर आपसी भाईचारा व अमन बनाए रखने में पुलिस की मदद करें और कोई भी ऐसा ऐसा असामाजिक तत्व आपके संज्ञान में हो तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।










