PM मोदी अपने दूसरे घर हिमाचल प्रदेश में गुजारेंगे रात, पुरानी यादों को करेंगे ताजा

देश का प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी गुरुवार को पहली बार अपने ‘दूसरे घर’ हिमाचल प्रदेश में रात बिताएंगे। सभी राज्यों के मुख्य सचिवों के सम्मेलन में शामिल होने के लिए धर्मशाला पहुंचे PM मोदी रात में धर्मशाला सर्किट हाउस के न्यू ब्लॉक में ठहरेंगे।

नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश को अपना दूसरा घर बताते

नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश को अपना दूसरा घर बताते रहे हैं। PM ने खुद कई बार अपने भाषणों में इसका जिक्र किया। नरेंद्र मोदी को हिमाचल से लगाव इसलिए भी है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी का महासचिव रहते हुए वह लंबे समय तक हिमाचल प्रभारी रहे और प्रदेश में समय बिताया।

खासकर कांगड़ी धाम और सेपू बड़ी का जिक्र करना

प्रधानमंत्री हिमाचल के हर दौरे के दौरान यहां की संस्कृति, वेशभूषा, व्यंजनों का जिक्र करना नहीं भूलते। खासकर कांगड़ी धाम और सेपू बड़ी का। PM मोदी गुरुवार को धर्मशाला की वादियों में हिमाचल से जुड़ी पुरानी यादें ताजा करेंगे।

परोसी जाएगी कांगड़ी धाम

मोदी के नाइट स्टे को देखते हुए उनके लिए खास व्यंजन तैयार करवाए जा रहे हैं। गुरुवार शाम उन्हें कांगड़ी धाम और सेपू बड़ी परोसी जाएगी। कांगड़ी धाम में मशहूर मदरा, खट्टा, माश की दाल, चपाती और सेपू बड़ी प्रधानमंत्री के डिनर में शामिल रहेंगी। रात धर्मशाला में बिताने के बाद प्रधानमंत्री शुक्रवार सुबह सभी राज्यों के मुख्य सचिवों के सम्मेलन में शामिल होंगे। कहा जा रहा है कि इस सम्मेलन में वर्ष 2045 तक के लिए भारत का रोड मैप तैयार किया जा रहा है। शुक्रवार दोपहर बाद प्रधानमंत्री दिल्ली लौटेंगे।

पहली बार और पहली रात PM का नाइट स्टे

यह पहला मौका है जब हिमाचल में शिमला के अलावा कोई प्रधानमंत्री राज्य के किसी अन्य क्षेत्र में नाइट-स्टे कर रहे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और इंद्र कुमार गुजराल शिमला में नाइट स्टे कर चुके हैं, लेकिन प्रदेश के अन्य किसी भी क्षेत्र में अब तक कोई प्रधानमंत्री रात में नहीं ठहरा। धर्मशाला में नाइट स्टे करने वाले नरेंद्र मोदी हिमाचल में शिमला से बाहर रुकने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं।

राष्ट्रपति भी धर्मशाला में कर चुके नाइट स्टे

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी पिछले सप्ताह धर्मशाला में रुके थे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद धर्मशाला सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होने आए थे। इस दौरान उन्होंने शहर में एक रात के लिए स्टे किया।

खबरें और भी हैं...